SBI Recruitment 2023: एसबीआई में अपरेंटिस 6,160 पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका, जानें सैलरी डिटेल 

SBI Recruitment 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 6000 से ज्यादा पदों पर आवेदन की आज आखिरी तारीख है. इच्छुक उम्मीदवार बिना देरी किए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
SBI Recruitment 2023: एसबीआई में अपरेंटिस 6,160 पदों पर आवेदन करने का आखिरी मौका
नई दिल्ली:

SBI Apprentice Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक में अपरेंटिस के 6,160 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने एसबीआई अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे बिना देरी किए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. एसबीआई भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आज रात 11.59 बजे तक भरे जाएंगे. एसबीआई भर्ती अभियान के जरिए अपरेंटिस के कुल 6,160 पदों को भरा जाएगा. 

Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का मौका, 338 पदों के लिए आज ही करें अप्लाई

SBI Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता 

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान व यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए.

SBI Recruitment 2023: सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को एक साल के लिए स्टाइपेंड के रूप में हर महीने 15 हजार रुपये मिलेंगे. 

SBI Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया

एसबीआई अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन लिखित परीक्षा और लोकल लैंग्वेज टेस्ट देना होगा. ऑनलाइन लिखित परीक्षा अक्टूबर या नवंबर महीने में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में 100 अंकों के लिए कुल 100 प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी. इस परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी, सामान्य फाइनेंशियल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड से प्रश्न होंगे. 

BPSC Teacher Recruitment 2023: बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खबर, मुख्यमंत्री का ऐलान, सरकारी स्कूलों में होंगी 69,692  शिक्षकों की भर्ती

SBI Recruitment 2023: आवेदन शुल्क

सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये हैं, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है. 

Coal India Recruitment: कोल इंडिया ने निकाली बंपर वैकेंसी, मैनेजमेंट ट्रेनी के 560 पद, योग्यता समेत अन्य डिटेल 

SBI Recruitment 2023 कैसे करें आवेदन 

  • सबसे पहले उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट  sbi.co.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर करियर्स टैब पर क्लिक करें.

  • अब एसबीआई अपरेंटिंस रिक्रूटमेंट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • सभी शैक्षणिक और व्यक्तिगत विवरणों के साथ आवेदन पत्र भरें.

  • आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • एसबीआई अपरेंटिस आवेदन पत्र जमा करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
Assembly Elections के लिए फूंक-फूंक कर कदम बढ़ा रही Congress, Candidates पर गहन मंथन.
Topics mentioned in this article