Sarkari Naukri: SSC Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली 797 पदों पर भर्ती, अधिक जानकारी यहां पर

Sarkari Naukri: SSC Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने 797 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 13 जून 2022 तक चलेगी. योग्यता और आयु की जानकारी के लिए यहां पढ़ें.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sarkari Naukri: SSC Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली 797 पदों पर भर्ती
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri: SSC Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने 797 पदों पर भर्ती निकाली है. एसएससी (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट्स लद्दाख 2022 (Selection Posts Ladakh 2022) के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. ये भर्तियां जूनियर असिस्टेंट, जूनियर स्टेनोग्राफर, ड्राइवर, सफाईवाला , जूनियर इंजीनियर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, अकाउंटेंट असिस्टेंट सहित कई तरह के पदों पर की जानी है.  इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 जून 2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें. 

ये भी पढ़ेंः Banking Job: Indian Bank Recruitment 2022: इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 312 पदों पर मौका, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

Engineer Vacancy: IIT Bombay Recruitment: आईआईटी बांबे ने 31 इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि जानें

Advertisement

Indian Air Force Recruitment 2022: इंडियन एयर फोर्स ने क्लर्क पद के लिए मांगे आवेदन, पूरी जानकारी यहां पर

Advertisement

एप्लीकेशन करेक्शन लिंक 27 जून 2022 से सक्रिय हो जाएगा और उम्मीदवार 29 जून तक अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं. वहीं कंप्यूटर आधारित परीक्षा संभवतः अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी. एसएससी ने यह विज्ञापन केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के प्रशासन के विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए किया है. एक से अधिक कैटेगरी के लिए उम्मीदवार अलग-अलग आवेदन करें.

Advertisement

 नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

योग्यता और आयु सीमा

सीमा और योग्यता/ अनुभव का निर्धारण 01-01-2022 और 13.06.2022 तिथि के आधार पर किया जाएगा. दसवीं, बारहवीं के साथ बैचलर डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Advertisement

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए होगी. प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय मिलेगा. नेगेटिव मार्किंग भी है. 

आवेदन शुल्क (Application Fee)

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. महिला उम्मीदवारों, एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग और एक्स सर्विस मैन वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है. उम्मीदवारों को प्रत्येक श्रेणी के पद के लिए अलग से आवेदन करना होगा और प्रत्येक श्रेणी के पद के लिए शुल्क भी देना होगा. जैसे यदि कोई उम्मीदवार कनिष्ठ सहायक और कनिष्ठ सांख्यिकी सहायक दोनों के लिए आवेदन करना चाहता है, तो उसे प्रत्येक श्रेणी के पद के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा.

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक जमा करने के बाद, उम्मीदवारों आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें. कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा वाले दिन उम्मीदवार प्रिंटआउट के साथ आवश्यक दस्तावेजों के साथ, सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी को लेकर जाएं. 

महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि: 23 मई 2022 तक

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 13 जून 2022 तक (शाम 8 बजे तक)

ऑनलाइन शुल्क भुगतान जमा करने की अंतिम तिथि: 15 जून 2022 तक (शाम 8 बजे तक)

ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि: 16 जून 2022 तक (शाम 8 बजे तक)

चालान द्वारा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथिः 18 जून 2022 तक

आवेदन फॉर्म में संशोधन की तिथिः 27 जून 2022 से 29 जून 2022 तक 

कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनशन की तिथिः अगस्त 2022 (संभावित तिथि)

Featured Video Of The Day
Border Gavaskar Trophy की शुरुआत, Toss जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी India