Sarkari Naukri: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी. राजस्थान में शिक्षकों की बंपर भर्ती होगी. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (BSER) ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. बोर्ड ने असिस्टेंट टीचर लेवल 1 और असिस्टेंट टीचर लेवल 2 के पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 9712 पद भरे जाएंगे. आवेदन की प्रक्रिया 31 जनवरी से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू है. इस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in से अप्लाई करें. आवेदन फॉर्म इस वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in से भी भरे जा सकते हैं. उम्मीदवारों को 1 मार्च तक आवेदन पत्र जमा करना होगा. बता दें कि जनवरी में राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ.बुकाली दास (बीडी) कल्ला ने अपने ट्विटर हैंडल पर राजस्थान शिक्षक भर्ती 2023 का विज्ञापन जारी किया था. राजस्थान संविदा शिक्षक भर्ती 2023 की घोषणा 15 जनवरी को आधिकारिक वेबसाइट पर की गई थी.
रिक्तियों का विवरण
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, असिस्टेंट टीचर लेवल 1 और असिस्टेंट टीचर लेवल 2 के कुल 9,172 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती करेगा. ये भर्तियां अंग्रेजी और गणित विषयों के लिए ट्राइबल सब-प्लान (TSP) में अनुबंध और राज्य में महात्मा गांधी सरकारी स्कूलों में गैर-टीएसपी क्षेत्र में की जाएंगी.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी. राजस्थान के मूल निवासियों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
सैलरी
इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को 16900 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी.
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं राजस्थान के आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 70 रुपये और एससी, एसटी को 60 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है.
6 फरवरी को चांद पर हुई थी एक बड़ी घटना, इंसान ने चांद की जमीन पर खेला था गोल्फ