Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

Govt Job Age Limit:​ कॉलेज की पढ़ाई के बाद किसी प्रोफेशनल डिग्री को करने के बाद पता ही नहीं चलता है कि सरकारी नौकरी की उम्र कब निकल गई है. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार के तमाम विभागों में सरकारी नौकरी पाने की उम्र 30 साल है. वहीं...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी
नई दिल्ली:

Govt Job Age Limit:​ कॉलेज की पढ़ाई के बाद किसी प्रोफेशनल डिग्री को करने के बाद पता ही नहीं चलता है कि सरकारी नौकरी की उम्र कब निकल गई है. केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार के तमाम विभागों में सरकारी नौकरी पाने की उम्र 30 साल है. जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकारी विभाग में नौकरी के लिए आवेदन करने की अधिकतम उम्र 30 से 35 साल है. लेकिन अब 40 से 45 साल से ऊपर वाले उम्मीदवार भी सरकार नौकरी का लाभ पा सकते हैं. दरअसल तेलंगाना सरकार ने आने वाले दिनों में नई भर्तियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में बदलाव किया है. राज्य सरकार ने सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने की अधिकतम उम्र 46 साल की दी है. ऐसे में अब तेलंगाना में भर्ती के लिए 40 से 46 साल वाले व्यक्ति भी आवेदन कर सकते हैं. 

Railway Bharti 2024: रेलवे ने टेक्निशियन के 9000 पदों के लिए जारी किया नोटिस, इस तरह होगा चयन

तेलंगाना सरकार ने नई भर्ती में अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है. इस आदेश का लाभ उन लोगों को मिलेगा, जो 40 की उम्र में भी सरकारी नौकरी की चाह रखते हैं. सरकार ने निर्णय लिया गया है कि दो साल के समय के लिए समान सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सेवाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 44 साल से बढ़ाकर 46 साल तय की गई है.

Railways Bharti 2024: रेलवे में 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती, 1600 से अधिक पदों के लिए आवेदन फॉर्म भरना शुरू, बिना परीक्षा होगा चयन

Advertisement

बता दें कि इससे पहले तेलंगाना सरकार ने टीएसपीएससी में सीधी भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 10 साल बढ़ाकर 34 से 44 साल करने का आदेश जारी किया गया था. तेलंगाना राज्य सरकार का यह कदम बेहद सराहनीय है, इससे बेरोजगारी की समस्या को कम करने और युवाओं को अधिक से अधिक अवसर मिलने की संभावनाओं में बढ़ोतरी होगी. 

Advertisement

IIT JEE और UPSC से भी कठिन है यह परीक्षा, द वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन, जानिए किस देश में होती है 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bamboo Jewellery: Uttarakhand में बांस, रिंगाल और पिरूल से आभूषण बनाने की शुरूआत | NDTV India