Sarkari Naukri: Doctor Recruitment 2022: सीनियर रेजिडेंट के 15 पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू, योग्यता यहां से जानें

Sarkari Naukri: Doctor Recruitment 2022: डॉ. बी आर अंबेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, मोहाली (Dr. B R Ambedkar State Institute of Medical Sciences) सीनियर रेजिडेंट (Senior Resident) के पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन करेगा. ये भर्तियां 3 साल के अनुबंध पर की जाएंगी. इंटरव्यू की तिथि यहां से जानें

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sarkari Naukri: सीनियर रेजिडेंट के 15 पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri: Doctor Recruitment 2022: डॉ. बी आर अंबेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, मोहाली (Dr. B R Ambedkar State Institute of Medical Sciences) सीनियर रेजिडेंट (Senior Resident) के पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन करेगा. ये भर्तियां 3 साल के अनुबंध पर की जाएंगी. बता दें कि पदों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी हो सकती है. इंटरव्यू में भाग लेने के लिए उम्मीदवार ए4 साइज के पेपर पर आवेदन फॉर्म तैयार कर अपने सभी प्रमाणपत्रों की सेल्फ अटेस्टेड फॉटोकॉपी के साथ तय पते पर पहुंचें. अधिक जानकारी के लिए डॉ. बी आर अंबेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की आधिकारिक वेबसाइट https://aimsmohali.punjab.gov.in देखें.

ये भी पढ़ें ः ICAR IARI Assistant Recruitment 2022: असिस्टेंट के 470 पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया 7 मई से शुरू

Banking Job: Indian Bank Recruitment 2022: इंडिन बैंक में क्लर्क और ऑफिसर के पदों पर मौका, जानें आवेदन की लास्ट डेट

Advertisement

State Health Society, Uttar Pradesh Recruitment 2022: मिडवाइफरी एजुकेटर के 18 पद, जानें सैलरी और आवेदन की लास्ट डेट 

सीनियर रेजिडेंटः 15

विभाग के आधार पर रिक्तियों का विवरण

फॉर्माकोलॉजीः 02 पद

माइक्रोबायोलॉजीः 01 पद

फॉरेंसिक मेडिसिनः 02 पद

कम्यूनिटी मेडिसिनः 01 पद

रेडियो-डायग्नोसिसः 02 पद

इमरजेंसी मेडिसिनः 01 पद

एनाटॉमीः 03 पद

साइकोलॉजीः 03 पद

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित मेडिकल विभाग में एमएस या एमडी या डीएनबी डिग्री हो. आरक्षण के सारे नियमों राज्य सरकार के आधार पर लागू होंगे. मेडिकल एनाटॉमी एंड मेडिकल साइकोलॉजी में एमएससी डिग्री होने पर उम्मीदवार एनाटॉमी या साइकोलॉजी ट्यूटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एनाटॉमी या साइकोलॉजी में एमडी करने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी. 

Advertisement

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

शैक्षणिक योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और उन्हें डिग्री के आधार पर प्वाइंट दिया जएगा. एनआरएचएम के तहत पीसीएमएस डॉक्टर या आरएमओ या एमओएस या फ्रेश कैंडिडेट वॉक-इन- इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं. फ्रेश कैंडिडेट को पे मैट्रिक्स 7 सेंट्रल पे कमीशन के आधार पर सैलरी मिलेगी. 

Advertisement

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
इंटरव्यू में भाग लेने के लिए निर्धारित प्रारूप में ए4 साइ के पेपर पर आवेदन फॉर्म तैयार कर लें. आवेदन फॉर्म में अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव, स्थायी पता, स्थानीय पता सहित अन्य जानकारियां दर्ज करें. इसके बाद पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन फॉर्म को शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, फोटो, जाति प्रमाण पत्र की एक सेट फोटोकॉपी और ओरिजनल कॉपी के साथ लेकर इंटरव्यू वाले दिन पहुंचे. प्रमाणपत्रों की सेल्फ अटेस्टे फोटोकॉपी के साथ इंटरव्यू में पहुंचें. 

Advertisement

वॉक-इन-इंटरव्यू का स्थान

डॉ. बी आर अंबेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIMS), साहिबजादा अजित सिंग नगर (मोहाली), पंजाब

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि

13 मई 2022 को सुबह 10 बजे तक 

अधिक जानकारी के लिए 

ई-मेल : aimsmohali@gmail.com

फोनः 0172-2923002 
 

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 1979 की इस्लामिक क्रांति से कैसे महिलाओं के अधिकार खत्म या कम होते गए?