Sarkari Naukri 2025: सुप्रीम कोर्ट में निकली जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट फटाफट करें अप्लाई

Sarkari Naukri 2025: सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के लिए वैकेंसी निकली है. ग्रेजुएट कर चुके उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सुप्रीम कोर्ट में निकली जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के पदों पर भर्ती
नई दिल्ली:

Supreme Court Recruitment 2025: सुप्रीम कोर्ट में जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के लिए वैकेंसी निकली है. अगर आपने ग्रेजुएशन किया तो आप इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की आखिरी तारीख 8 मार्च है. आवेदन करने के लिए लास्ट डेट में ज्यादा समय नहीं बचा है. लास्ट डेट का इंतजार न करें और जल्दी अप्लाई कर लें. इस वैकेंसी के जरिए कुल 241 पदों पर भर्तियां की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन sci.gov.in भरे जा रहे हैं.

क्या होनी चाहिए योग्यता

इच्छुक अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट sci.gov.in पर जाकर दिए गए लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने से पहले दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें. पात्रता पूरा करने पर ही अप्लाई करें. जूनियर कोर्ट असिस्टेंट के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रुजेएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग में 35 शब्द प्रतिमिनट की स्पीड हो. साथ ही कंप्यूटर ऑपरेशन का ज्ञान होना चाहिए.

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल औक अधिकतम 30 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 08 मार्च 2025 को आधार मानकर होगी. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार  अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

Advertisement

इतनी मिलेगी सैलरी 

35,400 से 72,040 रुपये पर मंथ

ऐसे होगा सलेक्शन

आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा, टाइपिंग स्पीड टेस्ट, कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट, डिस्क्रिप्टिव टेस्ट एवं साक्षात्कार के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का सलेक्शन होगा. 

Advertisement

एप्लीकेशन फीस

जनरल कैटगरी वालों के लिए 1000 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं एससी/एसटी वर्ग एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपये देय होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें-Campus Placement: IIM कलकत्ता में 100 प्रतिशत रहा प्लेसमेंट, इस कंपनी ने दिए सबसे ज्यादा ऑफर
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
IIT Baba उर्फ Abhay Singh गांजे के साथ पकड़े गए, सुनिए अपनी सफाई में क्या बोले | Jaipur | Mahakumbh