RSMSSB Motor Vehicle SI Admit Cards : जानें कब जारी होगा राजस्थान मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर एडमिट कार्ड

RSMSSB Motor Vehicle SI Admit Cards 2021: जिन उम्मीदवारों ने मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन किया है. वो परीक्षा के एडमिट कार्ड (SI Admit Cards 2021) का इंतजार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Motor Vehicle Sub Inspector 2021: आवेदन प्रक्रिया 02 दिसंबर, 2021 से शुरू हुई थी
नई दिल्ली:

RSMSSB Motor Vehicle SI Admit Cards 2021: राजस्थान के मोटर व्हीकल विभाग में सब इंस्पेक्टर (sub Inspector Jobs) के पद पर निकाली गई भर्तियों की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. ऐसे में जिन भी उम्मीदवारों ने मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन किया है. वो अब परीक्षा के एडमिट कार्ड (SI Admit Cards 2021) का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 का एडमिट कार्ड (Motor Vehicle Sub Inspector Recruitment 2021 Admit Card) जारी कर दिया जाएगा.

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर 2021 (Motor Vehicle Sub Inspector 2021) के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.

यहां पर प्रवेश पत्र डाउनलोड का लिंक दिया गया होगा. मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव होने के बाद उसपर क्लिक कर दें.

आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसी जानकारी भर दें. फिर  'प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें.

कब होगी परीक्षा

इस परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से किया जाना है. मोटर व्हीकल सब इंस्पेक्टर सीधी भर्ती 2021 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 02 दिसंबर, 2021 से शुरू हुई थी. जो कि 31 दिसंबर 2021 तक चली थी. इस भर्ती प्रक्रिया की मदद से कुल 197 पदों पर नियुक्ति की जानी है. इसमें नॉन टीएसपी में 168 सीटें रखी गई है. जबकि टीएसपी में 29 सीटें रखी गई हैं. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ये परीक्षा 12 फरवरी और 13 फरवरी, 2022 को होगी. 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. हिंदी देवनागरी लिपि और राजस्थानी कल्चर का ज्ञान होना चाहिए. आवेदकों की उम्र 18 साल से अधिक और 40 साल से कम होनी चाहिए.

Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025