RSMSSB AFO 2021 Final Result: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सहायक अग्निशमन अधिकारी (AFO) सीधी भर्ती परीक्षा 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने आरएसएमएसएसबी एएफओ भर्ती परीक्षा दी है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड ने सहायक अग्निशमन अधिकारी पदों पर अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर और कट-ऑफ मार्क्स भी वेबसाइट पर अपलोड किए हैं. इस भर्ती परीक्षा के जरिए राज्य में असिस्टेंट फायर ऑफिसर के कुल 29 पदों को भरा जाना है.
RSMSSB AFO 2021 Final Result Link
जनवरी 2022 में हुई थी परीक्षा
राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रिस्तरीय सेवा चयन बोर्ड ने एएफओ भर्ती परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी 2022 को किया था. इस परीक्षा के नतीजे 19 अप्रैल 2022 को जारी किए गए थे. लिखित परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों के लिए फिजिकल और प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन पिछले साल दिसंबर महीने में किया था. यह परीक्षा 12, 13 और 28 दिसंबर 2022 को हुई थी.
आरएसएमएसएसबी द्वारा 18 जनवरी 2023 को परिणाम जारी कर दो गुणा उम्मीदवारों को पात्रता की जांच के लिए बुलाया गया था. पात्रता की जांच के बाद ही अभ्यर्थियों की सूची जारी की जारी रही है.
आरएसएमएसएसबी एएफओ 2021 फाइनल रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें | How to download RSMSSB AFO 2021 Final Result
- सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करेंगे.
- इसके बाद Fireman 2021 Result लिंक पर क्लिक करें.
- परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- परिणाम जांचें और डाउनलोड करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.