RRB RPF SI Admit Card 2024: रेलवे सुरक्षा बल एसआई भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम इसी हफ्ते

RRB RPF SI Admit Card 2024: रेलवे पुलिस बल, एसआई भर्ती परीक्षा आज से शुरू है जो 13 दिसंबर तक चलेगी. रेलवे भर्ती बोर्ड ने 12 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RRB RPF SI Admit Card 2024: रेलवे सुरक्षा बल एसआई भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

RRB RPF SI Admit Card 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 12 दिसंबर को होने वाली रेलवे सुरक्षा बल में सब-इंस्पेक्टर (एग्जिक्यूटिव) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने आरआरबी आरपीएफ एसआई 2024 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट से आरपीएफ एसआई एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.आरआरबी आरपीएफ 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. 

UPSC CISF भर्ती 2024, असिस्टेंट कमांडेंड के 31 पद, इस तारीख तक अप्लाई करें

परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, मूल आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज साथ लेकर जाना होगा.  उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले आधार से जुड़े बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से भी गुजरना होगा. बता दें कि आरआरबी आरपीएफ एसआई 2024 भर्ती अभियान का लक्ष्य 4,208 आरपीएफ कांस्टेबल और 452 सहित कुल 4,660 आरपीएफ पदों को भरना है.

UPSC Prelims 2024: जानिए इस साल कब होगी परीक्षा, कैसे बना जाता है IAS, जनरल वाले कितनी बार दे सकते हैं CSE Exam

आरआरबी आरपीएफ एसआई 2024 परीक्षा 9 दिसंबर से शुरू है, जो 12 और 13 दिसंबर 2024 तक चलेगी. 1यह परीक्षा तीन शिफ्ट में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 10 बजे तक चलेगी. मॉर्निंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर 7.30 बजे से 8.30 बजे तक रिपोर्ट करना होगा. सेकेंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक चलेगी. इसके लिए उम्मीदवारों को सुबह 11 बजे से 12 बजे तक रिपोर्ट करना होगा. वहीं थर्ड शिफ्ट की परीक्षा शाम 4.30 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. 

SSC CGL Result 2024: सीजीएल टियर 1 परीक्षा परिणाम घोषित, 17727 पदों के लिए 1 लाख 86 हजार से अधिक उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट

आरआरबी आरपीएफ एसआई एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें | How to download RRB RPF SI Admit Card 2024 

  • आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

  • होम पेज पर, आरआरबी आरपीएफ एसआई एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • नए पेज पर, उम्मीदवारों को अपना लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा. 

  • अब आपका आरआरबी आरपीएफ एसआई एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा.

  • एडमिट कार्ड पर दिए गए विवरणों की जांच करें. 

  • इसके बाद हॉल टिकट डाउनलोड करें और आगे के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें. 

Featured Video Of The Day
Toshakhana Case में Imran Khan की अंतरिम जमानत सात जनवरी तक बढ़ी, PTI ने लगाए गंभीर आरोप