RRB NTPC Level 3 DV schedule: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने पे लेवल-3 पदों के लिए अनंतिम रूप से चुने गए उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन का शेड्यूल जारी कर दिया है. योग्य उम्मीदवार आरआरबी एनटीपीसी लेव 3 डीवी शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड, चंडीगढ़ ने हाल ही में आरआरबी एनटीपीसी लेवल 3 रिजल्ट की घोषणा की है. यह रिजल्ट सीबीटी के सेकेंड स्टेज में उम्मीदवारों के प्रदर्शन और उम्मीदवारों द्वारा उनके ऑनलाइन आवेदन में दिए गए पे लेवल-3 में विभिन्न पदों के आधार पर घोषित किया गया है. इस परीक्षा में 384 उम्मीदवार उत्तीर्ण रहे हैं, जिनका चयन इंटरव्यू राउंड के लिए किया गया है. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार आरआरबी की वेबसाइट से अपना ई-कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए एक ईमेल और एसएमएस मिलेगा. इन्हीं उम्मीदवारों के लिए डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन का शेड्यूल जारी किया गया है.
RRB NTPC Level 3 DV schedule इस लिंक से डाउनलोड करें
आरआरबी एनटीपीसी लेवल 3 डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन एंड मेडिकल परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी से 10 फरवरी 2023 को सुबह 9.30 बजे से किया जाएगा. डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन रेलवे भर्ती बोर्ड के कार्यालय, रेलवे स्टेशन के पास (पंचकुला साइड), रेलवे कॉलोनी, चंडीगढ़ -160002 में आयोजित किया जाएगा.
SSC JHT Final Result 2022: एसएससी जेएचटी फाइनल रिजल्ट ssc.nic.in पर, ऐसे चेक करें
उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन (DV scheduled) वाले दिन अपने सभी दस्तावेजों की ओरिजनल और स्वप्रमाणित फोटो प्रतियों के दो सेट के साथ जाना होगा. डॉक्यूमेंट्स की जांच के बाद उम्मीदवारों को मेडिकल जांच करना होगा. मेडिकल जांच किसी भी रेलवे अस्पताल से कराया जा सकता है. उम्मीदवारों को निर्धारित डीवी तिथि पर 24 रुपये के निर्धारित चिकित्सा शुल्क का भुगतान करना होगा.
RRB NTPC Level 3 DV schedule: ऐसे चेक करें
1.सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
2.होमपेज पर, आरआरबी एनटीपीसी लेवल 3 डीवी शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें.
3.डीवी शेड्यूल स्क्रीन पर दिखाई देगा.
4.अब शेड्यूल देखें और इसे डाउनलोड करें.
5.भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.