RRB NTPC Admit Card 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRBs) द्वारा पिछले साल आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 निकाली गई थी, जिसके जरिए नॉन टेक्निकल के 11558 पदों को भरा जाना है. ये पद लिखित परीक्षा के जरिए भरे जाएंगे, जिसके लिए बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. लेटेस्ट अपडेट है कि रेलवे बोर्ड जल्द ही एनटीपीसी यानी नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2025 ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा, जिसे उम्मीदवार बोर्ड की आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि रेलवे बोर्ड अधिकारियों ने आरआरबी एनटीपीसी यूजी, ग्रेजुएट लेवल की परीक्षाओं के लिए परीक्षा तिथि या हॉल टिकट जारी करने के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक तारीख तय नहीं की है. विशेषज्ञों की मानें तो बोर्ड जल्द ही एनटीपीसी भर्ती 2024 की तारीख की घोषणा करेगा.
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2024 अभियान के जरिए 11 हजार 558 पदों को भरा जाना है. कुल 11558 पदों में से 813 पद ग्रेजुएट लेवल पद और 3,445 पद अंडरग्रेजुएट लेवल पद हैं.
Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें | How to Download RRB NTPC Admit Card 2025?
सबसे पहले आपने जिस आरआरबी रीजनल से आवेदन किया है, उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2025 (लिंक एक्टिव होने पर) के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर आरआरबी एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2025 पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अब एनटीपीसी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रखें.