RRB Group D Result 2022: आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा परिणामों का उम्मीदवारों बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. परीक्षा को हुए पांच महीने से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन बोर्ड ने अब तक रिजल्ट की घोषणा नहीं की है. वहीं खबरों की मानें तो रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा का रिजल्ट इसी सप्ताह अपने आधिकारिक वेबसाइटों पर घोषित करेगा. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) 24 दिसंबर को या उससे पहले कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के लिए ग्रुप डी रिजल्ट (सीईएन नंबर- आरआरसी- 01/2019 स्तर 1 पद) की घोषणा करेगा. रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट की जांच के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाना होगा. आरआरबी वेबसाइटों की सूची indianrailways.gov.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवार इसे रेलवे की साइट से भी चेक कर सकते हैं. बता दें कि आरआरबी ग्रुप डी कंप्यूटर टेस्ट का आयोजन 17 अगस्त से 10 अक्टूबर, 2022 तक कई चरणों में किया गया था.
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, "शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए सीबीटी रिजल्ट को जारी किया जाएगा. रिजल्ट की घोषणा आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर 24.12.2022 को या उससे पहले घोषित किए जा सकते हैं.''
नोटिस के अनुसार, परसेंटाइल स्कोर के आधार पर मेरिट को अंतिम रूप देने के लिए जिन उम्मीदवारों ने विभिन्न श्रेणियों में पात्रता के लिए न्यूनतम प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, वे ही पात्र होंगे. यूआर के लिए न्यूनतम प्रतिशत 40%, ईडब्ल्यूएस के लिए 40%, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए 30%, एससी के लिए 30% और एसटी के लिए पास प्रतिशत 30% है. उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके द्वारा प्राप्त "सामान्यीकृत अंकों" के आधार पर की जाएगी.
CBSE Date Sheet 2023: सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट आज! लेटेस्ट अपडेट देखें
RRB Group D Result 2022: रिजल्ट के लिए फॉलो करें ये स्टेप
1.आरआरबी की वेबसाइट पर जाएं. वेबसाइटों की सूची indianrailways.gov.in पर उपलब्ध है.
2.साइट पर ‘CEN No- RRC- 01/2019 CBT result' लिंक पर क्लिक कर दें.
3.यदि आवश्यक हो, तो लॉगिन विवरण दर्ज करें.
4.अब सबमिट करें और परिणाम देख लें.