RRB Group D New Exam Date: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी (RRB Group D) भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. जनवरी 2026 में होने वाली परीक्षाओं के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया गया है. पहले यह परीक्षा 16 जनवरी को समाप्त होने वाली थी, लेकिन अब बदलाव कार्यक्रम के अनुसार ये परीक्षाएं 10 फरवरी 2026 तक चलेंगी.
नया परीक्षा शेड्यूल (New Exam Dates)
08 और 09 जनवरी 2026
02, 03, 04, 05, 06, 09 और 10 फरवरी.
एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप की जानकारी
परीक्षा की तारीख से 10 दिन पहले आप अपनी एग्जाम सिटी और एससी/एसटी ट्रैवलिंग पास चेक कर पाएंगे. परीक्षार्थी अपनी परीक्षा तारीख से ठीक 4 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
आधार वेरिफिकेशन: बेहद जरूरी निर्देश
रेलवे ने सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए आधार लिंक्ड बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया है. एग्जाम सेंटर पर मूल आधार कार्ड या ई-वेरिफाइड आधार का प्रिंट आउट ले जाना अनिवार्य है.अगर आपने अब तक आधार वेरिफिकेशन नहीं किया है, तो rrbapply.gov.in पर लॉग इन करके इसे पूरा कर लें.सुनिश्चित करें कि आपका आधार सिस्टम में 'अनलॉक' स्थिति में हो, ताकि बायोमेट्रिक के समय कोई असुविधा न हो.
CBT में सफल होने वाले उम्मीदवारों को रिक्तियों के तीन गुना अनुपात में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल परीक्षण होगा. इस भर्ती के जरिए पॉइंट्समैन, ट्रैकमेंटेनर और विभिन्न विभागों में असिस्टेंट के पद भरे जाएंगे.