RRB Chandigarh Group D Result 2022: जारी हुआ आरआरबी चंडीगढ़ ग्रुप डी का रिजल्ट, सफल कैंडिडेट्स पीईटी के लिए हो जाएं तैयार

RRB Chandigarh Group D Result 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी चंडीगढ़ ग्रुप डी रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यह भर्ती परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आरआरबी चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
RRB Chandigarh Group D Result 2022: जारी हुआ आरआरबी चंडीगढ़ ग्रुप डी का रिजल्ट
नई दिल्ली:

RRB Chandigarh Group D Result 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने आरआरबी चंडीगढ़ ग्रुप डी रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यह भर्ती परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आरआरबी चंडीगढ़ (RRB Chandigarh) की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं. सीबीटी राउंड में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को अब डॉक्यूमेंट्स राउंड के लिए उपस्थित होना होगा. रेलवे भर्ती बोर्ड ने विभिन्न क्षेत्रों के लिए आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट 2022 (RRB Group D Result 2022) घोषित किया है.

बोर्ड ने रांची, कोलकाता, पटना, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, भोपाल, अजमेर, इलाहाबाद सहित कई अन्य रीजनों के परिणाम घोषित किए हैं. उम्मीदवारों अपना रिजल्ट ने इन वेबसाइटों rrbmumbai.gov.i rrbsecunderabad.gov.in, rrbajmer.gov.in, rrbpatna.gov.in, rrbkolkata.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं. जिन उम्मीदवारों ने रेलवे की इस सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा में भाग लिया है और परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, वे सभी आरआरबी ग्रुप डी (RRB Group) की पीईटी यानी शारीरिक दक्षता परीक्षा में बैठने के पात्र हैं. पीईटी परीक्षा की तिथि और स्थान बोर्ड द्वारा संबंधित रीजन के वेबसाइटों पर जल्द ही जारी की जाएगी.

RRB Group D Result 2022: रेलवे की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, रीजन वाइज रिजल्ट का Direct Link

सभी उम्मीदवार 27 दिसंबर से 1 जनवरी, 2023 तक अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके आरआरबी (RRB) की आधिकारिक वेबसाइटों पर दिए गए लिंक से पीईटी के लिए अपना प्रतिशत स्कोर, सामान्यीकृत अंक और शॉर्ट-लिस्टिंग स्थिति भी देख सकते हैं. 

NEET SS 2022 Counselling: नीट एसएस 2022 काउंसलिंग राउंड 1 के स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी

रेलवे (Indian Railway) इस भर्ती परीक्षा के जरिए 1 लाख से ज्यादा भर्तियां करने वाला है. रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा में एक करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया है. आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 17 अगस्त से 11 अक्टूबर तक 5 चरणों में आयोजित की गई थी. बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभी भी कुछ रीजन के रिजल्ट जारी नहीं किए हैं. मालदा, जम्मू, सिलीगुड़ी और त्रिवेंद्रम के उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का इंतजार है.

Advertisement

UPSC ESE Final Result 2022: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित, 213 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट, नियुक्तियां 246 होंगी

RRB Chandigarh Group D Result: ऐसे चेक करें

1.आरआरबी चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.

2.होम पेज पर उपलब्ध आरआरबी चंडीगढ़ ग्रुप डी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3.स्क्रीन पर एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी.

4.अब रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

5.आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: ट्रंप के शपथ ग्रहण में सबसे आगे S. Jaishankar, China को लगी मिर्ची