RPSC हॉस्पिटल केयर टेकर भर्ती के लिए आवेदन फिर से शुरू, इस उम्र वाले कर सकेंगे अप्लाई 

RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने हॉस्पिटल केयर टेकर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी है. इस उम्र वाले उम्मीदवार इन पदों केलिए आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
RPSC हॉस्पिटल केयर टेकर भर्ती के लिए आवेदन फिर से शुरू, इस उम्र वाले कर सकेंगे अप्लाई 
नई दिल्ली:

RPSC Hospital Care Taker Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने हॉस्पिटल केयर टेकर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू की है. आयोग द्वारा चयन प्रक्रिया में संशोधन के बाद से एप्लीकेशन विंडो को फिर से खोला गया है, ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने आरपीएससी की हॉस्पिटल केयर टेकर भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं और निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर लें. हॉस्पिटल केयर टेकर पद के लिए आवेदन फॉर्म 25 अगस्त से 5 सितंबर 2022 तक भरे जाएंगे. इसके बाद आवेदन फॉर्म का लिंक डिक्टिवेट कर दिया जाएगा. 

आयोग ने संशोधन प्रक्रिया, परीक्षा योजना के संबंध में शुद्धि पत्र जारी किया है. जो उम्मीदवार पहले से इस भर्ती के लिए आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा से आवेदन करने की जरूरत नहीं है.  

झारखंड में 50 हजार सहायक शिक्षकों की होगी भर्ती, हेमंत सोरेन सरकार ने दी मंजूरी

Advertisement

कुल इतने पदों पर भर्तियां

आरपीएससी भर्ती प्रक्रिया के जरिए हॉस्पिटल केयर टेकर के 55 रिक्त पदों को भरा जाएगा. कुल 55 पदों में 5 पद टीएसपी और 50 पद नॉन टीएसपी के लिए हैं.

Advertisement

उम्र इतनी होनी चाहिए

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने हॉस्पिटल केयर टेकर पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. 

Advertisement

शैक्षणिक योग्यता जान लें

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से हॉस्पिटल मैनेजमेंट या हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन या हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर मैनेजमेंट में दो वर्षीय एमबीए या पीजीडी डिग्री हो. देवनागरी लिपि में हिंदी लिखने आता हो और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान हो. 

Advertisement

शॉर्टलिस्टिंग कैसे होगी

आरपीएससी लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जरिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करेगा. लिखित परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी, इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक के लिए होगा. परीक्षा की अवधि 2.30 घंटे होगी.

कितना होगा आवेदन शुल्क

अनारक्षित / बीसी / ईबीसी (क्रीमी लेयर) श्रेणी के उम्मीदवारों को 350 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं ईडब्ल्यूएस / बीसी / ईबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के उम्मीदवारों को 250 रुपये जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 150 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. 

कैसे भरें फॉर्म

आरपीएससी हॉस्पिटल केयर टेकर वैकेंसी के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर HOSPITAL CARE TAKER - 2022 (RPSC) लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भर लें. 

आरपीएससी हॉस्पिटल केयर टेकर वैकेंसी के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार इस हेल्पलाइन नंबर 0145-2635212 एवं 0145-2635200  पर संपर्क कर सकते हैं. 

CBI छापों पर छिड़ी लड़ाई, तेजस्वी यादव बोले- सीबीआई, ED और इनकम टैक्स बीजेपी की 'जमाई'


 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi का काफिला वापस लौटा Delhi, Sambhal जाने से पुलिस ने रोका
Topics mentioned in this article