Rajasthan Patwari आंसर-की को लेकर आई ये अपडेट, जानें कब जारी होगी आंसर-की

Rajasthan Patwari Exam 2025: पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आंसर-की का लाखों उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं. जल्द ही आंसर-की जारी होने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Rajasthan Patwari Answer Key: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए फर्स्ट शिफ्ट के प्रश्न पत्र जारी कर दिया है. अब आंसर-की जारी होने का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक-दो दिनों में आंसर-की जारी होने की संभावना है. राजस्थान पटवारी की भर्ती परीक्षा 17 अगस्त को हुई थी, आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वे आंसर-की जारी होने के बाद वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आंसर-की जारी होने के बाद अपने नंबरों का अनुमान लगा सकते हैं, और अगर आप अपने आंसर-की से खुश नहीं रहेंगे तो आप आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं.

Rajasthan Patwari Exam 2025 

Rajasthan Patwari भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 3,705 पटवारी पदों को भरा जाएगा.  परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में हुआ था.  सुबह 9 बजे से 12 बजे तक दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक. राज्यभर के 38 जिलों में बनए गए 1 हजार से ज्यादा पदों पर एग्जाम आयोजित की गई थी. परीक्षा में 6.5 लाख से अधिक आवेदन आए थे. 

कब जारी होगा Rajasthan Patwari Result 2025

आंसर-की जारी होने के बाद फाइनल आंसर-की औऱ रिजल्ट साथ में या आस-पास जारी किया जाएगा. हालांकि चयन बोर्ड की तरफ से कोई ऑफिशियल डेट की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन जल्द ही आंसर-की और रिजल्ट दोनों जारी किए जाएंगे. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करते रहे.

ये भी पढ़ें-Rajasthan Teacher Vacancy: राजस्थान में टीचरों के 6500 पदों पर आज से आवेदन शुरू, आयु सीमा 40 साल

Featured Video Of The Day
Delhi Yamuna News: यमुना बाज़ार में हालात का जायजा लेने पहुंची CM Rekha Gupta, क्या बोली जनता?