REET Level 2 Result declared: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने रीट लेवल -2 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. बोर्ड ने नौ विषयों के लिए शिक्षकों की भर्ती करने के लिए राजस्थान पात्रता परीक्षा लेवल 2 का रिजल्ट जारी किया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने 'एक्स' पर खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ''REET Level 2 रिज़ल्ट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जय हिंद. रिज़ल्ट लिंक......'' जिन उम्मीदवारों ने रीट लेवल 2 की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.
REET Level 2 Result: डायरेक्ट लिंक
जिन उम्मीदवारों ने उर्दू, पंजाबी और सिंधी, हिंदी,संस्कृत,अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सोशल साइंस के लिए लेवल 2 या उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8) शिक्षण पदों के लिए आवेदन किया था, यह रिजल्ट उन्हीं उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है.
शिक्षक बनने के नियमों में हुआ बदलाव, अब 12वीं कक्षा को पढ़ाने के लिए भी जरूरी होगा टीईटी
4 हजार से अधिक पद
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट लेवल 2, नौ विषयों के लिए कुल 471 2 पदों पर भर्तियां निकाली थीं. बोर्ड ने श्रेणी वार कटऑफ अंकों के साथ चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर वेबसाइट पर जारी किए हैं.
Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान
रीट लेव 2 रिजलेट कैस चेक करें (How to check RSMSSB REET level 2 Result 2023)
सबसे पहले उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
अब विषयवार रिजल्ट पीडीएफ पर क्लिक करें.
इसके बाद रोल नंबर दर्ज कर अपना रिजल्ट चेक करें.
अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए रीट रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड करें.
HPSC HCS प्रीलिम्स परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी, 11 फरवरी को होगी परीक्षा