RBI Assistant Recruitment 2022: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India, RBI) के साथ काम करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से सहायक (RBI Assistant Job 2022) के पदों पर भर्ती की जानी है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आरबीआई सहायक के कुल 950 पद भरने वाला है. जो लोग आरबीआई के साथ काम करना चाहते हैं, वो बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, rbi.org.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं.
इस तरह से कर सकते हैं आवेदन (RBI Assistant Recruitment 2022 apply online)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से निकाले गए सहायक पद भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी से शुरू की जानी हैं. जो कि 8 मार्च 2022 तक चलेगी. आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही भरा जा सकता है. इन पदों के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को RBI की ऑफिशियल वेबसाइट- rbi.org.in पर जाना होगा. यहां पर आवेदन करने का लिंक 17 फरवरी 2022 को एक्टिव हो जाएगा. जिसपर क्लिक करके आप आवेदन पत्र को भर दें. आवेदन पत्र भरते समय सभी जानकारी सही से डालें.
आरबीआई सहायक 2022 अधिसूचना: महत्वपूर्ण तिथियां
कब जारी किया गया नोटिफिकेशन- 14 फरवरी 2022
आवेदन प्रक्रिया कब से होगी शुरू- 17 फरवरी 2022
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 8 मार्च 2022
प्रारंभिक परीक्षा- 26 से 27 मार्च 2022
RBI सहायक 2022 के लिए पात्रता मानदंड
आरबीआई असिस्टेंट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नीचे बताए गए पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा.
आयु सीमा- उम्मीदवार की उम्र 20 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए.
शैक्षिक योग्यता- कम से कम 50% के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
आरबीआई सहायक 2022 की चयन प्रक्रिया
RBI सहायक 2022 की चयन प्रक्रिया तीन चरणों की होती है, जो कि प्रारंभिक, मेन्स, भाषा प्रवीणता परीक्षा होता है.