राजस्थान मोटर व्हीकल विभाग में SI पद पर निकली हैं भर्तियां, 31 दिसंबर तक करें अप्लाई

RSMSSB MVSI Recruitment 2021: राजस्थान के मोटर व्हीकल विभाग में सब इंस्पेक्टर (sub Inspector Jobs) के पद पर भर्तियां निकाली गई हैं. कुल 197 पदों पर नियुक्ति की जानी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली हैं भर्ती
नई दिल्ली:

RSMSSB MVSI Recruitment 2021: राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (Rajasthan Subordinate Ministerial Staff Selection Board) की ओर से राजस्थान के मोटर व्हीकल विभाग में सब इंस्पेक्टर (sub Inspector Jobs) के पद पर भर्तियां निकाली गई हैं. कुल 197 पदों पर नियुक्ति की जानी है. मोटर व्हीकल विभाग में सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार  इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2021 की है. जबकि परीक्षाओं का आयोजन जनवरी महीने में किया जाएगा.

आवेदन करने के लिए राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाए. यहां पर Recruitment Advertisement लिखा हुआ दिखेगा. इसपर क्लिक कर दें. एक नया पेज खुलेगा. जिसमें Motor Vehicle Sub Inspector 2021 : Detailed Recruitment Advertisement का लिंक आपको मिल जाएगा. उसके पास ही Apply Online लिखा हुआ दिखेगा. इसपर क्लिक कर दें और आवेदन पत्र को सही से भर दें. आवेदन पत्र भरते हुए सही जानकारी ही भरें.

भर्ती से जुड़ी जानकारी -

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार राजस्थान के मोटर व्हीकल विभाग में सब इंस्पेक्टर के कुल 197 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. इसमें नॉन टीएसपी में 168 सीटें रखी गई है. जबकि टीएसपी में 29 सीटें रखी गई हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए. हिंदी देवनागरी लिपि और राजस्थानी कल्चर का ज्ञान होना चाहिए. आवेदकों की उम्र 18 साल से अधिक और 40 साल से कम होनी चाहिए.

Advertisement

महत्वपूर्ण तारीखें

मोटर व्हीकल विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर निकली इन भर्तियों की आवेदन प्रक्रिया 02 दिसंबर, 2021 से शुरू हो गई है. जो कि 31 दिसंबर 2021 तक चलेगी. वहीं परीक्षा का आयोजन 12 और 13 जनवरी 2022 को किया जाएगा.

Advertisement

अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर जाकर नोटिफिकेशन देखें-  RSMSSB MVSI Recruitment 2021

Featured Video Of The Day
Top Headlines March 5: Trump Tariff | Himani Narwal Murder Case | Delhi CM Rekha Gupta | IND vs AUS