RSMSSB Patwari Exam: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा स्थगित, अब इस तारीख को होगा एग्जाम

RSMSSB Patwari Exam Postponement: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती परीक्षा कैंसल कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

RSMSSB Patwari Exam Postponement: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया है. ये परीक्षा 11 मई 2025 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन इसकी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही नई तारीखों की भी घोषणा कर दी गई है. अब ये परीक्षा 17 अगस्त को आयोजित की जाएगी. राज्यभर में कुल 3,727 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा को पोस्टपोन करने के पीछे का कारण दोबारा रजिस्ट्रेशन शुरू करना है. 

इतने लाख कर चुके हैं आवेदन 

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में 1707 पदों की संख्या को बढ़ा दिया गया है. इसके बाद अब राजस्थान में 3 हजार 727 पदों पर पटवारियों की भर्ती होगी. एक बार फिर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने आवेदन नहीं किया है वे अप्लाई कर सकते हैं. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि पहले 2020 पदों पर पटवारी की भर्ती निकाली थी. कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए 6 लाख से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. 

सरकार के आदेश के बाद अब पटवारी भर्ती परीक्षा की संशोधित प्रेस रिलीज फिर से जारी की जाएगी. इसमें पदों की संख्या को बढ़ाकर कुल 3727 कर दिया गया है. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 साल से 40 साल किया गया था. आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी. 

शैक्षणिक योग्यता

सीईटी स्नातक में पास हो, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/कॉलेज या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए.

ये भी पढ़ें-Sports University: रांची में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने की प्रक्रिया शुरू, राज्य सरकार और सीसीएल मिलकर करेंगे संचालन
 

Featured Video Of The Day
NDTV की खबर पर कथा वाचक Aniruddhacharya की सफाई, 'मेरी बात से दुख हुआ तो क्षमा करें' | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article