Railway RRB Technician 2024 Registration: इंडियन रेलवे में बंपर भर्ती का सिलसिला जारी है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे आरआरबी टेक्निशियन के 14 हजार से अधिक पदों के लिए पंजीकरण विंडो फिर से खोल दी है. बता दें कि पहले आरआरबी भर्ती 2024 अभियान के जरिए 9,144 पदों को भरा जाना था, जिसे बढ़ाकर अब 14,298 कर दिया गया है. इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक रेलवे की इस वैकेंसी के लिए आवेदन नहीं किया है, वे आरआरबी टेक्निशियन 2024 आवेदन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर भरें.
आरआरबी ने नोटिस जारी करते हुए कहा कि मौजूदा और नए दोनों उम्मीदवारों के लिए मौजूदा आवेदन डेटा / नया आवेदन जमा करने के तौर-तरीकों / प्रक्रियाओं के बारे में एक अलग नोटिस प्रकाशित किया जाएगा.
RRB Technician Recruitment 2024: 16 अक्टूबर तक
आरआरबी टेक्निशियन रीवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार आरआरबी टेक्निशियन भर्ती 2024 के लिए पंजीकरण विंडो 15 दिनों तक यानी 16 अक्टूबर 2024 तक खुली रहेगी. वहीं आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो पांच दिनों तक खुली रहेगी. उम्मीदवार को प्रत्येक संशोधन के लिए 250 रुपये का भुगतान करना होगा.
RRB Technician Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण
आरआरबी भर्ती 2024 अभियान के जरिए टेक्निशियन के कुल 14298 पदों को भरा जाना है. ये भर्तियां ग्रेड 1 और ग्रेड 3 पदों के लिए हैं. पहले ये भर्तियां 9, 144 पदों के लिए थीं.
UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी 232 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें
RRB Technician Recruitment 2024: आवेदन शुल्क
आरआरबी टेक्निशियन भर्ती 2024 के लिए अनारक्षित वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 250 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जाएगा.