Railway Vacancy 2024: एक समय ऐसा था जब लोग सालों-साल रेलवे भर्ती का इंतजार करते थे. लेकिन अब रेलवे की नौकरी के लिए कई सालों तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है. हाल ही में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अब रेलवे में हर साल भर्तियां होगी. रेलवे में नौकरी अधिसूचना अब साल में चार बार जारी की जाएंगी. इससे युवाओं को रेलवे की नौकरी के लिए वर्षों तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. भारतीय रेल हर साल रिक्त पदों पर भर्तियां निकालेगा. ये भर्तियां भारतीय रेल के विभिन्न जोन और विभागों में की जाएंगी.
आरआरबी कैलेंजर 2024
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे की भर्ती के लिए एक वार्षिक कैलेंडर की जरूरत थी, जिसे जारी कर दिया है. इस कैलेंडर से उन युवाओं को मदद मिलेगी, जो रेलवे की नौकरी व सरकारी नौकरी की तलाश में रहते हैं. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने साल भर होने वाली रेलवे भर्ती के लिए आरआरबी कैलेंडर 2024 भी जारी कर दिया है. आरआरबी कैलेंडर 2024 में सालभर होने वाली भर्ती की अधिसूचना, परीक्षा, प्रशिक्षण, नियुक्ति की जानकारी दी गई हैं. इसके अनुसार रेलवे ने सहायक लोको पायलट पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
पिछले साल दी जानकारी
पिछले साल भारतीय रेलवे ने 2,48,895 पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने की बात कही थी. इसकी जानकारी खुद रेल मंत्री ने राज्यसभा में दी थी. अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में लिखित जवाब में बताया कि रेलवे के सभी जोन में ग्रुप सी पोस्ट में 2,48,895 पद खाली हैं जबकि ग्रुप ए और बी पदों में 2070 पद खाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में रेलवे में सहायक स्टेशन मास्टर, टिकट कलेक्टर, गैर तकनीकी लोकप्रिय कैटेगरी और सुरक्षा कर्मचारी के लाखों पदों को भरने की बात कही गई थी.
IIT JEE और UPSC से भी कठिन है यह परीक्षा, द वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन, जानिए किस देश में होती है