Punjab Police Recruitment 2023: पंजाब में कांस्टेबल के पद पर बंपर भर्ती, 1746 पदों के लिए इस तारीख से कर सकेंगे Apply

Punjab Police Recruitment 2023: पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल के कुल 1746 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. आवेदन की प्रक्रिया इस महीने शुरू होने वाली है. आवेदन से पहले उम्मीदवारों के लिए पद के लिए योग्यता सहित अन्य जानकारियों को जान लेना बेहद जरूरी है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Punjab Police Recruitment 2023: पंजाब में कांस्टेबल के पद पर बंपर भर्ती
नई दिल्ली:

Punjab Police Recruitment 2023: पंजाब के पुलिस विभाग में बंपर भर्ती निकली है. ये भर्ती कांस्टेबल के पद के लिए है. पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड ने पंजाब पुलिस के जिला पुलिस संवर्ग में 1746 कांस्टेबल पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू होगी. कांस्टेबल पद के लिए आवेदन फॉर्म 8 मार्च 2023 तक भरे जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

JEE Mains 2023 Result: जेईई मेन 2023 सत्र 1 रिजल्ट का इंतजार हुआ खत्म, डायरेक्ट लिंक से चेक करें नतीजे

रिक्तियों का विवरण

पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कांस्टेबल के कुल 1746 रिक्त पदों को भरेगा, 570 पद महिला उम्मीदवारों के लिए रिजर्व हैं.

योग्यता और उम्र जानें

पंजाब में कांस्टेबल पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 12वीं पास या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं है. उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी. 

JEE Main 2023 Session 2: जेईई मेन सत्र 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल से शुरू, जेईई शेड्यूल और लेटेस्ट अपडेट देखें

चयन प्रक्रिया 

योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड चयन प्रक्रिया का आयोजन करेगा. यह परीक्षा तीन चरणों में होगी. पहला चरण कंप्यूटर बेस्ड होगा, जिसमें दो पेपर होंगे. पेपर-1 और पेपर-2. दोनों पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर 2 क्वालिफाइंग नेचर का होगा. दूसरे चरण में उम्मीदवारों को फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट देना होगा. तीसरा चरण डॉक्यूमेंट स्क्रूटनी का होगा. 

Advertisement

Tripura JEE 2023: त्रिपुरा जेईई 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले जानें जरूरी योग्यता, आवेदन शुल्क और अप्लाई करने की लास्ट डेट 


 

Featured Video Of The Day
BREAKING: Delhi Police ने London में बैठे Gangster Kapil Sangwan के 7 शूटरों को किया गिरफ्तार, बड़ी गैंगवार टली