विचारों को असरदार तरीके से पेश करें और बनाएं भीड़ में अपनी अलग पहचान

Make Your Opinions Effectively: हम सभी अपनी एक अलग पहचान बनना चाहते हैं, चाहते हैं कि जहां भी जाएं बस छा जाएं. लोग हमारी बातों से हमारे विचारों से सहमत हों और हमारी बातों में हां-हां मिलाएं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
विचारों को असरदार तरीके से पेश करें और बनाएं भीड़ में अपनी अलग पहचान
नई दिल्ली:

Make Your Opinions Effectively: हम सभी अपनी एक अलग पहचान बनना चाहते हैं, चाहते हैं कि जहां भी जाएं बस छा जाएं. लोग हमारी बातों से हमारे विचारों से सहमत हों और हमारी बातों में हां-हां मिलाएं. हालांकि यह सब इतना आसान नहीं होता है, क्योंकि भीड में बैठा हरेक व्यक्ति अपनी बुद्धि और ब्रेन का इस्तेमाल करता है. ऐसे में जरूरी हो जाता है कि जब आप भीड़ के समक्ष या फिर एक ग्रुप के समक्ष अपने विचार रखें कि तो वह इतना प्रभावशाली हो कि उस ग्रुप में आया हर कोई आपके विचारों को नाकार नहीं सके. इसके लिए आपका आत्मविश्वासी होने बेहद जरूरी है. इसके अलावा कुछ और चीजें भी हैं जिनका आपको ध्यान रखना होगा, तभी दूसरे आपके विचार दूसरों को प्रभावित कर सकेंगे.  

UPPSC PCS मुख्य परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, जानें किस तारीख को होगी परीक्षा

कारणों का जिक्र करें

कहा जाता है कि कोई भी किसी भी व्यक्ति, घटना या किसी चीज को लेकर अपनी राय तब बनाते हैं जब उसके पीछे कोई कारण होता है. ऐसे में जब भी आप एक छोटे ग्रुप को या फिर बड़े ग्रुप के समक्ष अपने विचार रख रहें तो उसे इसके पीछे का कारण जरूर बताएं. ऐसा करने भर से वह समूह आपकी बातों से सहमत हो जाएगा.

Advertisement

शब्दों का चयन सोच-समझकर करें

जब आप एक समूह को अपने विचार बता रहे हैं तो यह जरूरी हो जाता है कि आपके पास उस संबंध में अच्छी जानकारी हो. अच्छी जानकारी होने से अपका आत्मविश्वास बढ़ता है और आप अपने विचार को सही ढंग से पेश कर पाते हैं. अपने विचार रखते समय शब्दों का चयन सोच-समझकर करें, अन्यथा अर्थ का अनर्थ भी हो सकता है.   

Advertisement

TSPSC Recruitment 2022: असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन, आवेदन की लास्ट डेट देखें

Advertisement

उदाहरण देकर समझाएं

विचारों पर अन्य लोगों की सहमति के लिए जरूरी है कि आप बात-बात में उदाहरण भी पेश करते रहे. उदाहरण से लोग उस घटना से या उस विचार से खुद को आसानी से जोड़ लेते हैं और आपकी हां में हां मिलाते हैं.

Advertisement

UPSSSC Recruitment 2022: यूपी में मुख्य सेविका के 2693 पदों पर भर्ती की लास्ट डेट आज, जल्दी भरें फॉर्म

बातों को दोहराएं

जब आप एक समूह को अपनी बात समझाते हैं तो यह जरूरी हो जाता है कि आप बीच-बीच में अपने विचारों को दोहराते रहें. अपने विचार को लेकर अड़िग रहे. समूह के समझ अपने विचारों को बात खत्म होने से पहले भी बताएं.

रवीश कुमार का प्राइम टाइम: कब बोलेंगे प्रधानमंत्री?

Featured Video Of The Day
Adani Foundation ने पूरा किया कश्मीर के Amir Lone का सपना, कहा- 'मुफ्त Coaching दी जाएगी'