UPSC की नई अध्यक्ष प्रीति सूदन, जानिए कौन है IAS प्रीति सुदन , क्या हैं उनकी उपलब्धियां

UPSC Chairman Preeti Sudan: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रति सूदन को यूपीएसससी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. आज उन्होंने अपना कार्यभार संभाला है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
UPSC की नई अध्यक्ष प्रीति सूदन
नई दिल्ली:

UPSC Chairman Preeti Sudan: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अध्यक्ष मनोज सोनी के पद से इस्तीफा देने के बाद 1983 बैच की आईएएस ऑफिसर प्रीति सूदन (Preeti Sudan) को यूपीएससी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उन्होंने आज यानी 1 अगस्त को यूपीएससी अध्यक्ष का कार्यभर संभाला है. वे साल 2022 से यूपीएससी मेंबर के पद पर कार्यरत हैं. प्रीति सूदन, आंध्र प्रदेश कैडर की (1983) बैच की रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने अक्टूबर 2017 से जुलाई 2020 तक भारत के स्वास्थ्य सचिव के रूप में कार्य किया है.

NCERT Recruitment 2024: एनसीईआरटी ने टीचिंग पदों पर निकाली भर्ती, 123 पदों के लिए आवेदन शुरू

प्रीति सूदन ने साल 1983 में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा पास की थी. वे महिला एवं बाल विकास और रक्षा मंत्रालय के साथ-साथ खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव के रूप में भी काम कर चुकी हैं. वह आंध्र प्रदेश कैडर की आईएएस हैं, वे जुलाई 2020 में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पद से रिटायर हुई थीं. सेवानिवृत्ति के बाद, उन्होंने 2020 से 2022 तक विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की जांच करने वाले एक स्वतंत्र समूह, महामारी तैयारी और प्रतिक्रिया (IPPR) के स्वतंत्र पैनल के सदस्य के रूप में कार्य किया. 

IBPS SO Recruitment 2024: आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 884 पदों के लिए इस डेट तक भरे जाएंगे फॉर्म

‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' 

प्रीति सूदन की उपलब्धियों की बात करे तो वे कई योजनाओं और फैसलों में अपनी राय के लिए जानी जाती है. प्रीति सूदन को ई-सिगरेट बैन के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान और आयुष्मान भारत मिशन के अलावा राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, अलाएड हेल्थ प्रोफेशनल आयोग के कामों में योगदान के लिए जाना जाता है. 

IBPS PO Recruitment 2024: देश के कई बैंकों में पीओ के 4455 पदों पर भर्ती शुरू, मथली सैलरी 50 हजार से ऊपर, डिग्री वाले अप्लाई करें

Featured Video Of The Day
Sambhal: Waqf की जमीन पर पुलिस चौकी वाले दस्तावेज फर्जी, FIR दर्ज
Topics mentioned in this article