OSSC CGL प्रीलिम्स एग्जाम शेड्यूल जारी, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस तारीख को होंगे जारी

OSSC CGL Prelims Exam 2023: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह शेड्यूल गुप-बी, ग्रुप-सी स्पेशलिस्ट पदों के लिए जारी किया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
OSSC CGL प्रीलिम्स एग्जाम का शेड्यूल जारी
नई दिल्ली:

OSSC CGL Prelims Exam 2023: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. आयोग ने यह शेड्यूल सीजीएल के ग्रुप-बी और ग्रुप-सी स्पेशलिस्ट पदों व सर्विसेस 2022 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए जारी किया है. ओएसएससी ने इसकी अधिसूचना अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की है. उम्मीदवार ओएसएससी सीजीएल एग्जाम शेड्यूल को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in से पढ़ सकते हैं. बता दें कि ओएसएससी इस भर्ती अभियान के जरिए राज्य में कुल 88 पदों को भरेगा.

UPSC Prelims 2023: यूपीएससी ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों के लिए जारी किया महत्वपूर्ण नोटिस 

एडमिट कार्ड 20 मई को

ओएसएससी सीजीएल परीक्षा 28 मई को है और इसके लिए एडमिट कार्ड 20 मई से डाउनलोड किए जा सकते हैं. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. 

ओएसएससी सीजीएल परीक्षा

अधिसूचना के अनुसार, ओएसएससी सीजीएल परीक्षा 2022 का आयोजन 28 मई को किया जाना है. यह परीक्षा एक पाली में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक होगा. इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी है. अधिसूचना के मुताबिक प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों को काट लिया जाएगा. 

UPSC NDA Notification 2023: यूपीएससी एनडीए 2 भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 395 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू 

सिलेक्शन प्रोसेस

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करेगा. उम्मीदवारों का चयन ओएसएससी प्रीलिमिनरी परीक्षा, ओएसएससी मेन परीक्षा और कंप्यूटर स्किल टेस्ट के जरिए किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देनी होगी. मुख्य परीक्षा में पास करने वाले उम्मीदवारों को ही कंप्यूटर स्किल टेस्ट देना होगा. 

UPSC NDA 2, CDS 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई 

सीजीएल प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2022 कैसे डाउनलोड होगा | Steps to download CGL Prelims admit card 2022

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं.

होमपेज पर CGL प्रीलिम्स 2022 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.

एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.

भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें


 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections: RJD ने शुरु की चुनाव की तैयारी, हर बूथ पर मौजूद होंगे कार्यकर्ता | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article