SSC CGL 2024 Exam Postponed: ओडिशा एसएससी सीजीएल प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित, जानें अब किस दिन होगी परीक्षा

Odisha SSC CGL 2024 Prelims Exam Postponed: ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने 6 अक्टूबर 2024 को होने वाली कंबाइड ग्रेजुएट लेवल रिक्रूटमेंट भर्ती प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी है. .

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SSC CGL 2024 Exam Postponed: ओडिशा एसएससी सीजीएल प्रीलिम्स परीक्षा स्थगित
नई दिल्ली:

Odisha SSC CGL 2024 Prelims Exam Postponed: ओडिशा एसएससी सीजीएल प्रीलिम्स परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है. ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) ने 6 अक्टूबर 2024 को होने वाली कंबाइड ग्रेजुएट लेवल रिक्रूटमेंट भर्ती प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया है. अब ओडिशा एसएससी सीजीएल 2024 प्रारंभिक परीक्षा 20 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी. आयोग ने नोटिस जारी कर यह जानकारी दी. 

IAS टीना डाबी से प्रेरणा ले, इस महिला ने रच दिया इतिहास, अपने पहले प्रयास में पास की UPSC परीक्षा

ओएसएससी लेटेस्ट नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप बी और ग्रुप सी के विभिन्न पदों के लिए ओडिशा एसएससी सीजीएल 2024 प्रीलिम्स परीक्षा 20 अक्टूबर 2024 को होगी. परीक्षा राज्य के सभी 30 जिलों में ओएमआर मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी. 

AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने जूनियर कंसल्टेंट पद पर निकाली भर्ती, 50000 प्रति माह होगी सैलरी

आयोग जल्द ही ओडिशा एसएससी सीजीएल 2024 एडमिट कार्ड जारी करेगी. जारी होने के बाद उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in से ओएसएससी सीजीएल 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. ओएसएससी एसएससी सीजीएल भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 595 रिक्तियों को भरना है. इन पदों को भरने के लिए आयोग उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर शॉर्टलिस्ट करेगी.

UPSC ने केबिन सेफ्टी इंस्पेक्टर पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, सैलरी मिलेगा 208700 से अधिक

ओडिशा एसएससी सीजीएल 2024 प्रीलिम्स एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें (How To Download Odisha SSC CGL 2024 Prelims Admit Card)

  • ओडिशा एसएसएस की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर ओएसएससी सीजीएल 2024 प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र के लिंक पर क्लिक करें.

  • नए टैब में अपना पंजीकरण नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करें.

  • लॉगिन" बटन पर क्लिक करने पर ओएसएससी सीजीएल प्रारंभिक 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • ओडिशा सीजीएल 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें.

Featured Video Of The Day
Turkey Fire: 66 लोगों की मौत, 50 घायल...तुर्की में आग बनी काल!
Topics mentioned in this article