NPCIL Recruitment 2024: एनपीसीआईएल ने 400 एग्जिक्यूटिव ट्रेनी पदों के लिए मांगे आवेदन, गेट स्कोर जरूरी 

NPCIL Recruitment 2024: एनपीसीआईएल (NPCIL) ने एग्जिक्यूटिव ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां गेट स्कोर के आधार पर की जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NPCIL Recruitment 2024: एनपीलीआईएल ने 400 एग्जिक्यूटिव ट्रेनी पदों के लिए मांगे आवेदन
नई दिल्ली:

NPCIL Recruitment 2024: एनपीसीआईएल यानी न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (Executive Trainee) पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां गेट 2022/2023/2024 स्कोर के आधार पर की जाएगी. एनपीसीआईएल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2024 तक एनपीसीआईएल की आधिकारिक वेबसाइट npcilcareers.co.in के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के जरिए एग्जिक्यूटिव ट्रेनी के कुल 400 पदों को भरा जाना है.

UPSC NDA, NA 2 का रिजल्ट घोषित, अनमोल ने किया टॉप, Top 10 उम्मीदवारों की लिस्ट 

NPCIL Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

मैकेनिकलः 150 पद

केमिकलः 75 पद

इलेक्ट्रिकलः 69 पद

इलेक्ट्रॉनिक्सः 29 पद

इंस्ट्रुमेंटेशनः 19 पद

सिविलः 60 पद

NPCIL Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई या बीटेक डिग्री या 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एमटेक डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास गेट 2022/2023 या गेट 2024 स्कोर भी होना चाहिए. 

UPSC बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 145 से अधिक पद, जानें जरूरी योग्यता, उम्र के साथ आवेदन की प्रक्रिया

NPCIL Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों का चयन गेट 2022, गेट 2023 या गेट 2024 स्कोर के आधार पर किया जाएगा. अंतिम चयन मेडिकल फिटनेस और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 

NPCIL Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

एनपीसीआईएल भर्ती 2024 के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, पूर्व सैनिक, महिला उम्मीदवार और एनपीसीआईएल के कर्मचारियों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. 

Railway Recruitment 2024: रेलवे में बंपर भर्ती, 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, सरकारी नौकरी के 1, 113 पद

Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence: क्या परमाणु बम और महामारी जैसा ख़तरनाक हो सकता है AI? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article