NPCIL Recruitment 2023: एनपीसीआईएल ने कई तरह के पदों पर निकाली भर्ती, डिग्री/ डिप्लोमा वालों के लिए मौका

NPCIL Recruitment 2023: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने कई तरह के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट npsilcareers.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
NPCIL Recruitment 2023: एनपीसीआईएल ने कई तरह के पदों पर निकाली भर्ती
नई दिल्ली:

NPCIL Recruitment 2023: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) ने कई तरह के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां कैटेगरी- I स्टाइपेंडरी ट्रेनी एंज साइंटिफिक असिस्टेंट (एसटी/एसए) इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारकों और कैटेगरी- I स्टाइपेंडरी ट्रेनी/साइंटिफिक असिस्टेंट (एसटी/एसए) के पदों पर की जाएंगी. इन रिक्तियों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट npsilcareers.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 फरवरी 2024 है.

BOB Recruitment 2023: बैंक ऑफ बड़ोदा में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, डिग्री वाले करें आवेदन

NPCIL Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

एनपीसीआईएल लिमिटेड में विभिन्न पदों पर 53 रिक्तियों को भरा जाना है। रिक्तियों का विवरण आप नीचे देख सकते हैं

एसटी/टीएम कैट- I- 49 पद

एसटी/टीएम कैट-I-4 पद

NPCIL Recruitment 2024: सैलरी मिलेगी

एनपीसीआईएल भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना के आधार पर, चुने गए उम्मीदवारों को 35000 प्रति माह का वेतन मिलेगा. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 53 पदों को भरा जाएगा.

AIIMS Raipur Recruitment 2024: एम्स रायपुर में सरकारी नौकरी, जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्तियां

NPCIL Recruitment 2024:  जरूरी योग्यता

न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी. इस भर्ती के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 60% अंकों के साथ मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हो.

NHAI Recruitment 2024: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में 60 पदों के लिए आवेदन शुरू, इस डेट तक करें अप्लाई

एसएससी/एचएससी के बाद इंजीनियरिंग में डिप्लोमा की अवधि 3 साल होनी चाहिए. उम्मीदवारों के पास एसएससी या एचएससी स्तर की परीक्षा में एक विषय के रूप में अंग्रेजी होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें. 

Featured Video Of The Day
Right To Education Act में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 5वीं-8वीं की परीक्षा में फेल होंगे छात्र!
Topics mentioned in this article