NMDC, Ministry Of Steel Invites Applications 2021: इस्पात मंत्रालय के तहत एक नवरत्न सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम NMDC लिमिटेड ने डिप्लोमा और ग्रेजुएट इंजीनियरों से जूनियर ऑफिसर ट्रेनी पद पर 63 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए है. बता दें, ये भर्तियां माइनिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल और सिविल पदों पर होगी. आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 23 मार्च है.
डिप्लोमा वाले उम्मीदवारों को 5 साल के कार्य अनुभव के बाद योग्यता होनी चाहिए। आवेदकों के लिए ऊपरी आयु सीमा 32 वर्ष है जो आरक्षित श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार छूट योग्य है.
NMDC ने कहा, "जूनियर ऑफिसर (ट्रेनी) पदों के लिए चुने गए उम्मीदवारों को प्रारंभिक रूप से" ट्रेनी "के रूप में रखा जाएगा." ग्रेजुएट इंजीनियर 12 महीने की ट्रेनिंग से गुजरेंगे और डिप्लोमा धारकों को 18 महीने की ट्रेनिंग मिलेगी.
NMDC ने कहा है कि सभी उम्मीदवारों द्वारा आवेदन शुल्क के रूप में An 250 / - (मात्र दो सौ और पचास रुपये) की राशि का भुगतान किया जाना है। अधिसूचना में जोड़ा गया है, "एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों और एनएमडीसी लिमिटेड के विभागीय उम्मीदवारों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी जाएगी."
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट और सुपरवाइजरी स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को ऑनलाइन टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर पर्यवेक्षी कौशल परीक्षा (supervisory skill test) के लिए बुलाया जाएगा.