NMDC में एग्जिक्यूटिव ट्रेनी पदों पर निकली भर्ती, सैलरी होगी 90 हजार प्रति माह, 40 वाले भी कर सकते हैं अप्लाई

NMDC Recruitment 2024: एनएमडीसी यानी नेशनल मिनरल डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NMDC) ने एग्जिक्यूटिव ट्रेनी के पद पर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती के लिए 40 साल से ऊपर वाले भी आवेदन कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NMDC में एग्जिक्यूटिव ट्रेनी पदों पर निकली भर्ती
नई दिल्ली:

NMDC Executive Recruitment 2024: एनएमडीसी यानी नेशनल मिनरल डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NMDC) ने एग्जिक्यूटिव ट्रेनी (Executive Trainee) के पद पर भर्तियां निकाली हैं. पदों की कुल संख्या 81 है. इस नौकरी की सबसे खास बात है कि इसे 40 साल से ऊपर वाले भी आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर सेलेक्शन सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर होंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनएमडीसी की आधिकारिक वेबसाइट nmdc.co.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होंगी. NMDC Recruitment 2024: नोटिफिकेशन

DU के लेडी श्रीराम कॉलेज ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकाली भर्ती, ऑनलाइन आवेदन करें

NMDC Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण

एनएमडीसी भर्ती 2024 अभियान के जरिए एग्जिक्यूटिव ट्रेनी के 81 पदों पर भर्ती होगी. ये भर्तियां सिविल, मैकेनिकल, पर्सोनेल, इलेक्ट्रिकल, मैटेरियल्स मैनेजमेंट, सर्विस सेफ्टी, लॉ, एनवायरमेंट कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी, कंप्यूटर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सेल के पदों के लिए हैं.

NMDC Recruitment 2024: उम्र सीमा

एनएमडीसी भर्ती 2024 के लिए 40 साल से ऊपर वाले भी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि उम्मीदवार की उम्र 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

SSC MTS 2024: एसएससी एमटीएस और हवलदार के 8326 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन की लास्ट डेट और एज लिमिट देखें

NMDC Recruitment 2024: जरूरी योग्यता 

पद के आधार पर योग्यता अलग-अलग है. मोटे तौर पर मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. उम्मीदवार के पास संबंधित फील्ड में कम से कम चार से छह साल तक काम करने का अनुभव होना भी जरूरी है.

NMDC Recruitment 2024: मंथली वेतन

चार का अनुभव होने पर उम्मीदवारों को प्रति माह 60000 रुपये सैलरी मिलेगी. वहीं जिन उम्मीदवारों को अपनी फील्ड में 6 साल तक का अनुभव है उन्हें मंथली सैलरी 90000 रुपये मिलेगी. 

Advertisement

उत्तराखंड सरकार ने निकाली बंपर भर्ती, करीब 1000 पदों के लिए आवेदन शुरू, अपनी योग्यता चेक करें

NMDC Recruitment 2024:चयन प्रक्रिया 

एनएमडीसी एग्जिक्यूटिव पदों पर लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं करेगा.उम्मीदवारों का चयन सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. कंपनी ने इंटरव्यू की तारीख अभी जारी नहीं की है. 

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article