NHM MP Recruitment 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश (National Health Mission, Madhya Pradesh) ने स्टाफ नर्स (Staff Nurse) और फार्मासिस्ट (Pharmacist) के पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. योग्य उम्मीदवार स्ट्रैटेजिक एलायंस मैनेजमेंट सर्विसेज (Strategic Alliance Management Services, SAMS) की वेबसाइट sams.co.in के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश के शहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के लिए कुल 1,222 स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां अनुबंध पर की जाएंगी. कुल 1222 में से 611 पदों पर स्टाफ नर्स और 611 पदों पर फार्मासिस्ट की भर्ती की जाएगी. एनएचएम एमपी रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मई 2022 को शुरू होगी, जो 30 मई 2022 तक चलेगी.
ये भी पढ़ें ः MP Police Constable PPT Admit Card 2020: एमपी पुलिस कांस्टेबल पीपीटी एडमिट कार्ड जारी, यहां डाउनलोड करें
रिक्तियों का विवरण (vacancy details)
कुल 1,222 स्टाफ नर्स और फार्मासिस्ट के पदों को भरा जाएगा. इसमें 611 पदों पर स्टाफ नर्स और 611 पदों पर फार्मासिस्ट की भर्ती की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
स्टाफ नर्सः मान्यता प्राप्त संस्थान से उच्चतर माध्यमिक परीक्षा उत्तीर्ण हो या हायर सेकेंडरी, 11वीं कक्षा उत्तीर्ण हो या हायर सेकेंडरी पास हो. इसके साथ ही मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से जीएनएम या बीएससी नर्सिंग कोर्स किया हो. इसके साथ ही मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण हो.
फार्मासिस्टः बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स विषय के साथ 12वीं की परीक्षा पास हो. इसके साथ ही फॉर्मासिस्ट में डिग्री या डिप्लोमा हो. इसके अलावा मध्य प्रदेश काउंसिल से फार्मासिस्ट में पंजीकरण हो.
आयु सीमा (Age Limit)
इन दोनों पदों के लिए उम्र सीमा क्रमश 21 और 40 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग और महिला वर्ग को पांच वर्ष की छूट है.
सैलरी (Salary)
इस भर्ती के तहत स्टाफ नर्स को 20000 रुपये प्रति माह और फार्मासिस्ट को 15000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश ने स्टाफ नर्स (Staff Nurse) और फार्मासिस्ट (Pharmacist) के पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
महत्वपूर्ण तिथि (Important Dates)
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगीः 1 मई 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 30 मई 2022 तक