विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2016

NIPHM में क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ और सुपरिनटेंडेंट पदों पर भर्ती, 23 दिसम्बर तक करें आवेदन

NIPHM में क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ और सुपरिनटेंडेंट पदों पर भर्ती, 23 दिसम्बर तक करें आवेदन
राष्ट्रीय वनस्पति स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान / नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्लांट हेल्थ मैनेजमेंट (National Institute of Plant Health Management - NIPHM) ने क्लर्क, मल्टी टास्किंग स्टाफ और सुपरिनटेंडेंट के 5 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 23 दिसम्बर 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 5
क्र.सं.पदरिक्तियां
1साइंटिफिक ऑफिसर1 पद
2ऑफिस सुपरिनटेंडें1 पद
3अपर डिवीज़न क्लर्क1 पद
4मल्टी टास्किंग स्टाफ2 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड/ महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय या संस्थान से 10वीं/ ग्रेजुएशन डिग्री/ मास्टर डिग्री चाहिए.

आयु सीमा:
क्र.सं.पदआयु सीमा
1साइंटिफिक ऑफिसर35 वर्ष
2ऑफिस सुपरिनटेंडें40 वर्ष
3अपर डिवीज़न क्लर्क35 वर्ष
4मल्टी टास्किंग स्टाफ18 से 27 वर्ष
 
वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1साइंटिफिक ऑफिसररुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे- 4600/-
2ऑफिस सुपरिनटेंडेंरुपये 9300- 34800/-, ग्रेड पे-4200/-
3अपर डिवीज़न क्लर्करुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे-2400/-
4मल्टी टास्किंग स्टाफरुपये 5200- 20200/-, ग्रेड पे- 1800/-
 
ऐसे करें आवेदन:
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्लांट हेल्थ मैनेजमेंट में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्लांट हेल्थ मैनेजमेंट (National Institute of Plant Health Management - NIPHM) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी 23 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्लांट हेल्थ मैनेजमेंट, National Institute Of Plant Health Management, Vacancies In NIPHM, राष्ट्रीय वनस्पति स्वास्थ्य प्रबंधन संस्थान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com