NHM MP Recruitment 2021: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHOs) के 2,850 पदों को भरने के लिए एक भर्ती अभियान की घोषणा की है. रिक्तियों को जून 2021 से अक्टूबर 2021 के बीच भरा जाएगा. आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. उम्मीदवार आवेदन पत्र 31 मई तक भरकर जमा कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को कम्युनिटी हेल्थ में सर्टिफिकेट कोर्स भी ऑफर किया जाएगा.
इस पद के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता बीएससी, नर्सिंग, या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग या जीएनएम या बीएएमएस है. वहीं, जिन उम्मीदवारों ने डिस्टेंस लर्निंग या इग्नू और भोज विश्वविद्यालय के माध्यम से बीएससी नर्सिंग की डिग्री प्राप्त की है, वे उम्मीदवार इस पद के लिए पात्र नहीं हैं.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 मई तक 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
33% रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. चयनित उम्मीदवारों को 25,000 रुपये प्रति माह का वेतन और अधिकतम 15000 रुपये प्रति माह का इंसेंटिव मिलेगा.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को जून 2021 सत्र या अक्टूबर 2021 सत्र के लिए सर्टिफिकेट कोर्स के लिए मध्य प्रदेश चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय या इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) को आवंटित किया जाएगा.