MPPSC SFS Exam 2023: एमपी राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, जल्दी करें कहीं छूट न जाएं मौका

MPPSC SFS Exam 2023: जिन उम्मीदवारों ने अभी तक एमपी राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए फॉर्म नहीं भरा है, वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
MPPSC SFS Exam 2023: एमपी राज्य सेवा और वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि
नई दिल्ली:

MPPSC SSE SFS Exam 2023 Registration last date: मध्य प्रदेश पीसीएस और फॉरेस्ट सर्विस एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर. एमपी पीएससी एसएसई और एसएफएस परीक्षा के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक एमपी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 और एमपी राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन नहीं किया है, वे तुरंत ही एमपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं और फॉर्म भर लें. हालांकि उम्मीदवार 10 नवंबर तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकेंगे. बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए 139 पदों को भरा जाएगा, जिसमें 13 पद असिस्टेंट फॉरेस्ट कंजर्वेटर और 126 पद पर फॉरेस्ट रेंजर की भर्ती की जाएगी. 

MPPSC SSE SFS Exam 2023 Registration Direct link

MPPSC SFS Exam 2023: आवेदन शुल्क

एमपी पीएससी और एसएफएस भर्ती परीक्षा के लिए जनरल और अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये देना होगा. आवेदन शुल्क के साथ उम्मीदवारों को 40 रुपये पोर्टल शुल्क भी देना होगा. 

RBI असिस्टेंट प्रीलिम्स एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम गाइडलाइन्स जारी, अपडेट यहां

MPPSC SFS Exam 2023: कौन कर सकता है अप्लाई 

एमपी पीएसी परीक्षा में वे सभी उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री ली है. 

Advertisement

MPPSC SFS Exam 2023: उम्र सीमा

एमपी पीएससी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 33 या 40 साल पद के अनुसार होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में मध्य प्रदेश राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट प्राप्त है. 

Advertisement

Sarkari Naukri: इस राज्य में निकाली असिस्टेंट प्रोफेसर और लेक्चरर की बंपर वैकेंसी, 3000 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन शुरू

Advertisement

एमपी पीएससी एसएसई और एसएफएस परीक्षा के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for MPPSC SSE, SFS Exam 2023

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, Apply Online—SFS 2023 Application link लिंक पर क्लिक करें.

  • खुद को रजिस्टर करने के बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरें. 

  • अब मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म जमा करें.

  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

BPSC 69th Prelims Result 2023: बिहार पीएससी सीसीई प्रीलिम्स के नतीजे, ऐसे करें चेक 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025: Karawal Nagar में शराब के ठेके, दंगों की छाया और जनता की बेबाक राय | AAP | BJP
Topics mentioned in this article