MPPSC SSE Mains 2022 Admit Card: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने आज, 1 जनवरी को एमपी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने एमपीपीएससी एसएसई मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एमपीपीएससी एसएसई मेन एग्जाम शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 8 जनवरी को जनरल स्टडीज- I की परीक्षा होगी. परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 1 बजे तक चलेगी. 13 जनवरी को हिंदी एस्से एंड ड्राफ्ट राइटिंग की परीक्षा होगी. यह परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे ही होगी. एमपीपीएससी एसएसई चयन के तीन चरण होते हैं-प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. आयोग अगले हफ्ते एमपी एसएसई परीक्षा का आयोजन करेगा.
UPSSSC लेखपाल भर्ती का रिजल्ट घोषित, 7,897 कैंडिडेट्स सफल, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
MPPSC SSE Mains 2022 Admit Card: डायरेक्ट लिंक
एमपी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 परीक्षा 8 जनवरी से आयोजित की जाएगी जो 13 जनवरी, 2024 तक चलेगी. एमपीपीएससी एसएसई प्रीलिम्स परीक्षा में कुल 10351 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया गया है. पहले यह परीक्षा 26 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाली थी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 457 पदों को भरा जाना है.
Sarkari Naukri: इस राज्य ने निकली बंपर भर्ती, मेडिकल स्टाफ और टेक्निकल के 3024 पद, ये है जरूरी शर्त
एमपी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें | How to download MPPSC SSE Mains 2022 Admit Card
सबसे पहले उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर एसएसई मेन्स 2022 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.
NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी ने निकाली भर्ती, 114 पदों के लिए इस तारीख तक करें आवेदन