MPPSC SFS Interview 2024: एमपी राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी, 21 नवंबर से साक्षात्कार शुरू 

MPPSC SFS Interview Schedule: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. उम्मीदवार आयोग की साइट से इंटरव्यू का शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MPPSC SFS Interview 2024: एमपी राज्य वन सेवा परीक्षा के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी
नई दिल्ली:

MPPSC SFS Interview Schedule: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य वन सेवा परीक्षा 2024 के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. एमपीपीएससी एसएफएस इंटरव्यू 21 नवंबर 2024 को आयोग कार्यालय में आयोजित किया जाएगा. एमपीपीएससी राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2024 क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को इस इंटरव्यू में भाग लेना होगा. एमपीपीएससी एसएफएस इंटरव्यू 2024 शेड्यूल उम्मीदवार उम्मीदवार एमपी लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.  MPPSC SFS Interview Schedule: डायरेक्ट लिंक

RRB 2024 Exam: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड परीक्षा की तारीख संशोधित, जानें अब किस दिन होगी आरपीएफ एसआई, जेई और टेक्निकल पद की परीक्षा 

एमपीपीएससी कार्यालय में इंटरव्यू का आयोजन

आयोग द्वारा ए,सएफएस इंटरव्यी का आयोजन अपने कार्यालय में किया जाएगा. उम्मीदवार एमपीपीएससी एसएफएस इंटरव्यू 2024 में भाग लेने के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर 14 नवंबर 2024 से डाउनलोड कर सकेंगे. उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दिन सुबह 9.30 बजे आयोग के कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा.

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट आज होंगे जारी घोषित, 60 हजार से अधिक पदों पर भर्ती

आयोग ने आधिकारिक अधिसूचना में कहा, "अंतिम चयन परिणाम घोषित होने के बाद नियुक्ति से पहले विभाग द्वारा निर्धारित मेडिकल बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों की ऊंचाई और छाती की माप ली जाएगी तथा अभ्यर्थियों की श्रवण क्षमता, दृष्टि और वन विभाग में आउटडोर सेवा के लिए न्यूनतम शारीरिक मानकों का अलग से परीक्षण किया जाएगा. शारीरिक मानकों को पूरा न करने वाले या शारीरिक क्षमता परीक्षण मेडिकल जांच में असफल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन सरकार द्वारा रद्द किया जा सकता है."

IBPS ऑफिसर स्केल 1, असिस्टेंट ऑफिसर पद के नतीजे घोषित, डायरेक्ट लिंक से चेक करें 

अक्टूबर में हुई थी मुख्य परीक्षा

एमपी राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 6 अक्टूबर 2024 को किया गया था. मुख्य परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 10 अक्टूबर को जारी किया गया था. बता दें कि इस भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 14 रिक्तियों को भरना है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India China Disengagement: Demchok और Depsang से भारत-चीन के सैनिकों की वापसी का काम पूरा हुआ
Topics mentioned in this article