MPPSC AE Vacancy 2022: इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी, इस तरह से करें अप्लाई

MPPSC AE Recruitment 2022: असिस्टेंट इंजीनियर (AE Job Vacancy 2022) के पदों पर भर्ती के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 30 जनवरी, 2022 से शुरू हो जाएगी. जो कि 01 मार्च, 2022 रात 12 बजे तक चलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
फॉर्म भरने की प्रक्रिया 30 जनवरी, 2022 से शुरू होगी
नई दिल्ली:

MPPSC Assistant Engineer Vacancy 2022​: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission, MPPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2022 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन करने को कहा है. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पदों पर भर्ती की जानी है. असिस्टेंट इंजीनियर (AE Job Vacancy 2022) के पदों पर भर्ती के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया 30 जनवरी, 2022 से शुरू हो जाएगी. जो कि 01 मार्च, 2022 रात 12 बजे तक चलेगी.

एमपी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम (MP Engineering Service Exam 2022) -

एमपीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर वैकेंसी 2022 (MPPSC Assistant Engineer Vacancy 2022) के लिए केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही फॉर्म भरकर जमा किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इन तीन लिंक पर जा सकते हैं-  mppsc.nic.in, mppsc.com और mponline.gov.in

आवेदन शुल्क

आवेदन करते हुए शुल्क भी भरना होगा. जो कि 500 रुपये का है. वहीं मध्यप्रदेश के मूल निवासी एससी, एसटी, ओबीसी एनसीएल और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए ये शुल्क राशि 250 रुपये रखी गई है.

आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा आयु सीमा  कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका, DSSSB ने 691 पदों पर निकाली हैं बंपर वैकेंसी

इन पदों पर जिन उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा उन्हें 15,600 से 39,100 रुपये + 5400 ग्रेड पे के अनुसार वेतन मिलेगा.

Advertisement

महत्वपूर्ण तारीख

आवेदन शुरू होने की प्रक्रिया -30 जनवरी, 2022

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 01 मार्च 2022 रात

फॉर्म में सुधार करने का समय-  05 फरवरी 2022 से लेकर 03 मार्च 2022 तक

इस लिंक पर जाकर आपको इस भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन मिल जाएगा-  MPPSC AE Recruitment 2022

Featured Video Of The Day
Rajasthan: Bhilwara में Ambulance का दरवाजा नहीं खुला तो एक महिला की मौत हो गई | MetroNation@10