MPPEB Result 2022: esb.mp.gov.in पर जारी हुआ एमपीपीईबी ग्रुप 3 का रीवाइज्ड रिजल्ट 

MPPEB Group 3 Result 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप -3 सब इंजीनियर, ड्राफ्टमैन, समयपाल और अन्य पदों के लिए कंबाइंड भर्ती परीक्षा 2022 के लिए सिविल पेपर का संशोधित रिजल्ट घोषित कर दिया है.

Advertisement
Read Time: 10 mins
M
नई दिल्ली:

MPPEB Group 3 Result 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप -3 सब इंजीनियर, ड्राफ्टमैन, समयपाल और अन्य पदों के लिए कंबाइंड भर्ती परीक्षा 2022 (Combined Recruitment Test 2022) के लिए सिविल पेपर का संशोधित रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने एमपीपीईबी की यह भर्ती परीक्षा दी है, वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.MPPEB Group 3 revised result 2022

IDBI Recruitment 2023: आईडीबीआई बैंक में बंपर भर्ती, 600 पदों के लिए डिग्री वाले करें आवेदन 

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने एमपीपीईबी ग्रुप 3 परीक्षा 2022 का आयोजन पिछले साल नवंबर माह में किया था. यह परीक्षा 6 नवंबर को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जबकि इसका रिजल्ट 12 फरवरी 2023 को जारी किया गया था. इसी भर्ती परीक्षा रिजल्ट को बोर्ड ने संशोधित कर जारी किया है. एमपीपीईबी भर्ती अभियान के जरिए मध्य प्रदेश में कुल 2557 पदों को भरा जाना है. ये भर्तियां ग्रुप -3 सब इंजीनियर, ड्राफ्टमैन, समयपाल और अन्य पदों के लिए होनी है.

VIRAL STORY: जब शौक के लिए IITian ने छोड़ दी MNC की नौकरी और YouTube पर शुरू किया चैनल

MPPEB Group 3 Result 2022: ऐसे करें चेक

1.सबसे पहले उम्मीदवार मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.

2.होमपेज पर, “Result - Group-3 Sub Engineer, Draftman, Samaypal and other equivalent post Combined Recruitment Test - 2022 Including Revised Result For Civil Paper” पर क्लिक करें. 

3.इसके बाद पोस्ट कोड का चयन करें.

4.अपना रोल नंबर, टीएसी कोड दर्ज करें और सबमिट कर दें.

5.ऐसा करने पर MPPEB सिविल रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.

6.अब रिजल्ट डाउनलोड करें और उसकी एक प्रति का प्रिंट निकाल लें.  

JNU Recruitment 2023: जेएनयू में 388 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, योग्यता सहित अन्य डिटेल जानें  

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Haryana Assembly Elections 2024 | हरियाणा का सियासी रण: 10 हॉट सीट का पूरा समीकरण
Topics mentioned in this article