MPHC Recruitment 2021: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने निकाली हैं सिविल जज के पदों पर भर्तियां, ये है आवेदन प्रक्रिया

MPHC Civil Judge Recruitment 2021: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 123 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
29, दिसंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
नई दिल्ली:

MPHC Civil Judge Recruitment 2021: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सिविल जज के पदों पर कई सारी वैकेंसी निकाली हैं और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. जज की नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए ये काफी अच्छा मौका है और वो तुरंत आवेदन कर दें. जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 123 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वो MPHC Civil Judge Recruitment 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भरकर जमा कर दें. आवेदन प्रक्रिया 29, दिसंबर से शुरू होने वाली है. जो कि 27. जनवरी, 2022 तक चलने वाली है.

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए mphc.gov.in पर जाएं. इस लिंक पर 29, दिसंबर को आवेदन लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. इस लिंक पर जाकर आवेदन फॉर्म मिल जाएगा. वहीं आवेदन फॉर्म भरने से पहले उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण करवाना होगा. पंजीकरण करने के बाद ही आवेदन पत्र भरा जा सकेगा. वहीं आवेदन करते समय उम्मीदवारों को शुल्क भी भरना होगा. 

निकाली गई वैकेंसी के बारे में डिटेल्स

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 123 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें से जनरल कैटेगरी की उम्मीदवारों के लिए 62 सीटें रखी गई है. ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 17 सीटें, एससी कैटेगरी के लिए 25 सीटें और एसटी के लिए 19 सीटें रखी गई हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'दो करोड़ तक के पैकेज', IIT बांबे में छात्रों को मिले रिकॉर्ड प्लेसमेंट ऑफर

जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से लॉ के क्षेत्र में ग्रेजुएशन की डिग्री यानी एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. वहीं आवेदन करने उम्मीदवारों की आयु 21 साल से अधिक और 35 साल से कम होनी चाहिए.

Advertisement

चयन प्रक्रिया

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी. जो उम्मीदवार प्रारंभिक को पास करेंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा के लिए बुलाआ जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
West Bengal Teacher Recruitment Scam: बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले को लेकर BJP लेकर प्रदर्शन