MP TET Varg 2 Result 2023: कर्मचारी चयन बोर्ड (ESB) भोपाल ने मिडिल और प्राइमरी स्कूल स्तर के शिक्षकों की भर्ती के लिए मध्य प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए एमपी टीईटी वर्ग 2 रिजल्ट 2023 ( MP TET Varg 2 Results 2023) जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने एमपी टीईटी परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. रिजल्ट जांचने के लिए उम्मीदवार को अपने आवेदन नंबर या रोल नंबर, जन्म तिथि, टीएसी कोड सहित अन्य क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा. एमपी टीईटी वर्ग 2 राज्य स्तर की एक योग्यता परीक्षा है जो 10वीं और 12वीं कक्षा में शिक्षक भर्ती के लिए देनी होती है.
बोर्ड ने सिर्फ रिजल्ट जारी किया है, एमपी टीईटी वर्ग 2 का कट-ऑफ नहीं. जल्द ही कट-ऑफ जारी होने की उम्मीद है. ये कट-ऑफ अंक उम्मीदवारों की श्रेणी के आधार पर अलग-अलग होंगे. कटऑफ अंक विभिन्न मानदंडों द्वारा निर्धारित किए जाएंगे, जिसमें परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या, परीक्षा की कठिनाई की डिग्री, रिक्तियों की संख्या आदि शामिल होती है.
बोर्ड द्वारा एमपी टीईटी परीक्षा का आयोजन 2 से 19 मई तक किया गया था. यह परीक्षा राज्य के 13 शहरों में आयोजित की गई थी. एमपी टीईटी 2023 मध्य प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए शिक्षकों की भर्ती करने का कार्य करता है. कर्मचारी चयन बोर्ड, एमपी के अनुसार इस साल कुल 4,06,668 उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था, जबकि 3,49,104 उम्मीदवारों ने ही परीक्षा दी थी.
एमपी टीआटी वर्ग 2 रिजल्ट कैसे चेक करें | How to check MP TET VARG 2 Result 2023
- मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “Results" टैब या “MP TET Varg 2 Result 2023" लिंक पर क्लिक करें.
- अब रिजल्ट पेज देखने के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अपना आवेदन नंबर और मांगी गई जानकारी दर्ज करें.
- क्रेडेंशियल जमा करें, ऐसा करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब एमपी टीईटी वर्ग 2 का रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें.