MP Police Constable Result 2023: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 का आयोजन पिछले साल अगस्त महीने में किया गया था. यह परीक्षा 12 अगस्त से 12 सितंबर 2023 तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 के जरिए प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के कुल 7411 पदों को भरा जाना है. भर्ती कांस्टेबल जीडी के 7090 के अलावा कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर के 321 पद हैं. MP Police Constable Result 2023: डायरेक्ट लिंक
UPSC EPFO पर्सनल असिस्टेंट के 335 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 7 मार्च से, डिग्री जरूरी
एमपीईएसबी ने एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 50 परीक्षा केंद्रों पर किया था. इस परीक्षा में आठ लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. लिखित परीक्षा में 58730 उम्मीदवार पास हुए हैं. अब इन्हें फिजिकल टेस्ट देना होगा. इससे पहले मंडल ने आरक्षण विवाद के चलते रिजल्ट के लिए मौजूद वैकेंसी का शुद्धिपत्र जारी किया था.
UPSC ने निकाली 120 पद पर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा चयन, आवेदन शुल्क मात्र 25 रुपये
एमपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें | How to download MP Police Constable Result 2024
सबसे पहले उम्मीदवार मंडल की आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
इसके बाद रिजल्ट सेक्शन पर जाएं.
अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.
इसके बाद एमपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने के साथ ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.
अब यहां से अपना रिजल्ट चेक करें और भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लें.