Police Bharti 2022: यूपी पुलिस में 26 हजार से ज्‍यादा पदों पर निकलेंगी भर्तियां, हाथ से जाने न दें ये मौका

UP Police Recruitment 2022: नोटिस के अनुसार कांस्टेबल सिविल पुलिस के कुल 26210 पदों पर भर्ती की जानी है. जबकि फायरमैन के 172 पदों पर नियुक्ति की जानी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पुरुष और महिला दोनों कांस्टेबल सिविल पुलिस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं
नई दिल्ली:

UP Police Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही कांस्टेबल सिविल पुलिस और फायरमैन पदों पर कई सारी वैकेंसी निकालने वाला है. जो युवा पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं और सरकारी की नौकरी (UP Sarkari Naukari) करने का सपना देखते हैं, वो इस मौके को जाने न दें और तुरंत आवेदन पत्र भर दें और भर्ती परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें. दरअसल उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (Uttar Pradesh Police Recruitment and Promotion Board) की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है. जिसमें भर्ती परीक्षा करवाने के योग्य कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं. बोर्ड की ओर से नोटिस जारी कर कंपनियां से आवेदन करने को कहा गया है. जिस कंपनी को ये टेंडर दिया जाएगा वो यूपी पुलिस भर्ती 2022 परीक्षा का (UP Police Recruitment 2022) आयोजन करेगी.

इतने पदों पर निकाली जाएंगी भर्तियां

नोटिस के अनुसार कांस्टेबल सिविल पुलिस के कुल 26210 पदों पर भर्ती की जानी है. जबकि फायरमैन के 172 पदों पर नियुक्ति की जानी है. यूपी पुलिस भर्ती 2022 का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए ये एक अच्छा अवसर है. बोर्ड की ओर से नोटिस जारी कर कहा गया है कि जिस कंपनी को ये टेंडर दिया जाएगा. वो यूपी पुलिस भर्ती 2022 का आयोजन करेगी. इच्छुक आवेदक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. 27 जनवरी 2022 आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख है. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बिड खोली जाएगी. चयनित कंपनी व एजेंसी को भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा, एडमिट कार्ड, दस्तावेज सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षण, बायोमेट्रिक सत्यापन, जैसे कार्य करने होंगे.

ये भी पढ़ें-  Army Public School Recruitment 2022: TGT, PGT और PRT पदों पर निकली हैं वैकेंसी, बिना देरी किए करें आवेदन

Advertisement

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आने वाले समय में कुल 26210 रिक्तियों में भर्ती की जाएगी. पुरुष और महिला दोनों इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के तहत लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट से गुजरना होगा.  टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा. 

Advertisement

इस लिंक पर जाकर पाएं अधिक जानकारी-  UP Police Recruitment 2022

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया