MMRDA Recruitment 2021: हर महीने 1,77,500 रुपये कमाने का मिल रहा है मौका, जानें- कैसे करना है आवेदन

मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) मुंबई, महाराष्ट्र ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट -mmrda.maharashtra.gov.in पर विभिन्न प्रबंधक और इंजीनियर पदों भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. यहां पढ़ें डिटेल्स.

Advertisement
Read Time: 5 mins
M
नई दिल्ली:

MMRDA Recruitment 2021: मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) मुंबई, महाराष्ट्र ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट -mmrda.maharashtra.gov.in पर विभिन्न प्रबंधक और इंजीनियर पदों के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की है. जो उम्मीदवार लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए ये अच्छा मौका है. बता दें, MMRDA भर्ती के लिए आवेदन जमा करने की  आखिरी तारीख  8 फरवरी 2021 है. (आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें)

जानें- कितने पदों पर निकली है भर्ती

सहायक प्रबंधक - 01 पद
स्टेशन प्रबंधक - 03 पद
मुख्य यातायात नियंत्रक - 02 पद
सीनियर सेक्शन इंजीनियर - 17 पद
सेक्शन इंजीनियर - 67 पद
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (सिविल) - 04 पद
सेक्शन इंजीनियर (सिविल) - 05 पद
सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एस एंड टी) - 09 पद
सेक्शन इंजीनियर (एस एंड टी) - 18 पद
पर्यवेक्षक - 01 पद

यहां देखें- कितनी मिलेगी सैलरी

सहायक प्रबंधक - Rs.56,100-1,77,500 रुपये
स्टेशन प्रबंधक - Rs.41800- 132300 रुपये
मुख्य यातायात नियंत्रक - Rs.41800- 132300 रुपये
सीनियर सेक्शन इंजीनियर - Rs.47600-151100 रुपये
सेक्शन इंजीनियर - Rs.41800- 132300 रुपये
पर्यवेक्षक - Rs.41800- 132300 रुपये

Featured Video Of The Day
Bihar: Bhagalpur में बढ़ा गंगा नदी का जलस्तर, घर छोड़कर जाने को मजबूर लोग
Topics mentioned in this article