Medical Jobs: AIIMS Recruitment 2022: एम्स भोपाल में निकली है नौकरी, सीनियर रेजिडेंट के 159 पद, लास्ट डेट यहां जानें

AIIMS Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) भोपाल ने डॉक्टर के पद पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां सीनियर रेजिडेंट (Senior Resident) नॉन एकेडमिक के कुल 159 पद पर की जाएंगी. योग्यता जानने के लिए यहां पढ़ें.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Medical Jobs: AIIMS Recruitment 2022: एम्स भोपाल में निकली है नौकरी
नई दिल्ली:

AIIMS Recruitment 2022: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) भोपाल ने डॉक्टर के पद पर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां सीनियर रेजिडेंट (Senior Resident) नॉन एकेडमिक के कुल 159 पद पर की जाएंगी. एम्स भोपाल ये भर्तियां टेम्परेरी बेसिस पर की जाएंगी. ये भर्तियां एम्स भोपाल में 39 विभागों के लिए की जाएंगी. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे एम्स भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsbhopal.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सीनियर रेजिडेंट के इन पदों के लिए 15 मई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

सीनियर रेजिडेंटः 159 पद

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से संबंधित मेडिकल विषय में एमडी या एमएस या डीएनबी या एमडीएस डिग्री हो. एनएमसी या स्टेट मेडिकल काउंसिल या डेंटल काउंसिल में वैध रजिस्ट्रेशन हो. ऑन्कोलॉजी या हीमेट्रोलॉजी विभाग के लिए मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स एंड पैथोलॉजी में एमडी डिग्री हो. 
तीन साल सीनियर रेजिडेंसी पूरा कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन नहीं करें. 

सैलरी

सीनियर रेजिडेंट पद पर चयनित उम्मीदवार को 67, 000 रुपये के साथ अन्य भत्ते भी मिलेंगे. ये भर्तियां तीन साल के लिए हो रही हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें ः Sarkari Naukri:Post Office Recruitment 2022: डाक विभाग में बंपर वैकेंसी, 38 हजार से ज्यादा पद, 10वीं पास करे आवेदन

Advertisement

Government Jobs: Sainik School Jhunjhunu Recruitment 2022: सैनिक स्कूल झुंझुनू में निकली है कई पदों पर नौकरी, ऑफलाइन मोड में करें आवेदन

Advertisement

ESIC Recruitment 2022: ईएसआईसी के अस्पताल में निकली है भर्ती, इंटरव्यू से भरे जाएंगे पद

आयु सीमा (Age Limit)

सीनियर रेजिडेंट पद के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी. 

Advertisement

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा या इंटरव्यू या दोनों के आधार पर किया जाएगा. 20 से अधिक उम्मीदवारों के होने पर संस्थान लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. लिखित परीक्षा की तिथि की जानकरी संस्थान द्वारा बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. 

आवेदन शुल्क (Application Fee)

सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये देना होगा. वहीं ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.  शुल्क का भुगतान ऑफलाइन माध्यम में यानी डीडी से करना होगा. डीडी, एम्स भोपाल के पक्ष में देय होगा. 

आवेदन प्रक्रिया (Application Process)

इच्छुक उम्मीदवार एम्स भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां से नोटिफिकेशन देखें. इसके बाद निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें. 
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू है , जो 15 मई शाम 5 बजे तक जारी रहेगी.  

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हैः 24 अप्रैल 2022 से 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 15 मई 2022 तक


 

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए