MPPSC Exam Calendar: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, जानें कब होगा कौन सा एग्जाम

MPPSC Exam Calendar 2021-22: जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं देना चाहते हैं, उनके लिए ये कैलेंडर बेहद ही काम की चीज है. इस कैलेंडर की मदद से उम्मीदवारों को अगले साल आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तारीख की जानकारी लग जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, वर्ष 2021-2022 परीक्षा कैलेंडर जारी
नई दिल्ली:

MPPSC Exam Calendar 2021-22: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) ने वर्ष 2021-2022 के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं देना चाहते हैं, उनके लिए ये कैलेंडर बेहद ही काम की चीज है. इस कैलेंडर की मदद से उम्मीदवारों को अगले साल आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तारीख की जानकारी लग जाएगी. मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोग मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission, Examination Calendar 2021-2022) के इस परीक्षा कैलेंडर का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे.

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) वर्ष 2021-2022 परीक्षा कैलेंडर

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, वर्ष 2021-2022 परीक्षा कैलेंडर (Examination Calendar 2021-2022) के अनुसार नए साल में आयोग द्वारा कई सारी परीक्षाओं का आयोजन किया जाना है. साल 2022 में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग कुल 16 परीक्षाओं का आयोजन करेंगा.आयोग की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक परीक्षाएं जनवरी महीने से ही शुरू हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें- MP PCS परीक्षा का शेड्यूल जारी, 10 जनवरी से होगी आवेदन प्रकिया शुरू, जानें किस दिन होगा एग्जाम

परीक्षा की तारीख

1.राज्य वन सेवा परीक्षा 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अप्रैल 2022 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का परिणाम मई 2022 में जारी किया जाएगा. मुख्य परीक्षा जुलाई 2022 में होगा. इसका परिणाम अगस्त 2022 में आएगा.

2.डेंटल सर्जन परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को किया जाएगा. इस परीक्षा का परिणाम जनवरी में घोषित होगा. जबकि इंटरव्यू मार्च में होगा और नतीजे भी मार्च में घोषित किए जाएंगे.

3.राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में सहायक प्रबंधक परीक्षा का आयोजन 6 मार्च 2022 को होगा. इंटरव्यू में अप्रैल में लिए जाएंगे.

Advertisement

4.कंप्यूटर प्रोग्रामर की परीक्षा मई में आयोजित होगी.

5.डीएसपी रेडियो परीक्षा और सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी की परीक्षा मई में ली जाएगी.

6.राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा और एडीपीओ परीक्षा जून को होगी.

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा कैलेंडर को आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
 

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?