BPSC Teachers Monthly Salary : बीपीएससी शिक्षक बंपर भर्ती की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में 1 लाख 22 हजार 324 उम्मीदवार पास हुए हैं और अब इन सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र मिलने का इंतजार है. नियुक्ति पत्र कल यानी 2 नवंबर को उम्मीदवारों को सौंपा जाएगा. इसी बीच बीपीएससी टीआरई भर्ती परीक्षा 2023 में सफल रहे लाखों उम्मीदवारों द्वारा बीपीएससी शिक्षक भर्ती सैलरी सर्च की जा रही है. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई बीपीएससी शिक्षक भर्ती 2023 परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों के साथ दूसरे लोग भी यह जानना चाहते हैं कि आखिर इन नवनियुक्त शिक्षकों को भला सरकार कितनी सैलरी देगी. तो आइये जानते हैं-
पहली से 5वीं तक के शिक्षकों की सैलरी
प्राथमिक शिक्षक पद के लिए उम्मीदवार को 2400 रुपये का ग्रेड वेतन और 2500 रुपये का मूल वेतन मिलेगा. इसके साथ ही उम्मीदवारों को कई तरह के अलाउंस भी मिलेंगे, जिसमें हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए), महंगाई भत्ता (डीए) और मेडिकल अलाउंस जैसे भत्ते को मिलाकर कुल 40,000 रुपये से अधिक वेतन मिलेगा.
कक्षा 6 से 8वीं तक के शिक्षकों की सैलरी
बिहार में 6 से 8वीं क्लास के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों की भर्ती उच्च माध्यमिक शिक्षकों के रूप में की जाती है. इस ग्रेड पर 2800 रुपये के साथ मूल वेतन 28000 रुपये है. एचआरए, डीए और मेडिकल अलाउंस के साथ कुल मिलाकर उम्मीदवार को 49,000 रुपये से अधिक की सैलरी मिल सकती है.
Central Bank ने निकाली भर्ती, स्पेशलिस्ट के 192 पदों के लिए आवेदन शुरू, सैलरी जानें
कक्षा 9वीं से 10वीं तक के शिक्षकों का वेतन
बिहार के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं से 10वीं तक के शिक्षकों की भर्ती माध्यमिक शिक्षक के रूप में की जाती है. माध्यमिक शिक्षकों को 2800 रुपये से ग्रेड से 9300 रुपये से 34,800 रुपये सैलरी दी जाएगी. साथ ही में उम्मीदवारों को एचआरए, डीए और मेडिकल अलाउंस भी दिया जाएगा.
कक्षा 11वीं,12वीं के शिक्षकों की सैलरी
वरिष्ठ माध्यमिक शिक्षकों के रूप में भर्ती होने वाले कक्षा 11वीं, 12वीं के शिक्षकों का मूल वेतन 32000 रुपये है और ग्रेड पे 3600 रुपये है. एचआरए, डीए, मेडिकल अलाउंस के साथ दूसरे भत्ते जोड़कर उम्मीदवारों को कुल वेतन 51, 000 रुपये से अधिक हो सकता है.