KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने केवीएस एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने असिस्टेंट कमिश्नर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और PRT के पद के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in से एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. केवीएस एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन की आवश्यकता होगी. केवीएस भर्ती परीक्षा के जरिए केंद्रीय विद्यालय में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक के कुल 13404 पदों को भरा जाएगा. कुल अधिसूचित रिक्तियों में से 6414 रिक्तियां प्राइमरी टीचर्स (पीआरटी) और 702 रिक्तियां जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (जेएसए) पद पर की जानी है.
TBJEE 2023: त्रिपुरा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया tbjee.nic.in पर शुरू
केवीएस भर्ती के लिए परीक्षा इसी महीने शुरू हो रही है. केवी में असिस्टेंट कमिश्नर पद के लिए परीक्षा 7 फरवरी को और कमिश्नर पद के लिए परीक्षा 8 फरवरी को होगी. वाइस प्रिंसिपल और पीआरटी (म्यूजिक) पद के लिए परीक्षा 9 फरवरी 2023 को होगी.
केंद्रीय विद्यालय में पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए भी परीक्षा होनी है. केवी भर्ती 2023 में पीजीटी, पीजीटी, पीआरटी और स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पहले जारी किया जाएगा.
केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने 31 जनवरी, 2023 को केवी भर्ती परीक्षा 2022 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की थी. केवी भर्ती 2023 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड के साथ एक वैध आईडी प्रूफ के साथ जाना अनिवार्य है.
KVS Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें
1.सबसे पहले केवी आधिकारिक वेबसाइट- kvsangathan.nic.in पर जाएं.
2.फिर होमपेज पर, “post of Asstt. Commissioner, Principal, Vice-Principal and PRT (Music) - Direct Rectt 2022” लिंक पर क्लिक करें.
3.इसके बाद आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करें.
4.ऐसा करने पर KVS भर्ती प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
5.अंत में केवी एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंटआउट ले लें.