SSC CGL टियर 1 आंसर-की से जानें कैसे कैलकुलेट होगा स्कोर, ऑब्जेक्शन दर्ज करने का आखिरी दिन

SSC CGL Tier 1: एसएससी सीजीएल टियर 1 आंसर-की ऑब्जेक्शन विंडो के बंद होने के बाद विषय के विशेषज्ञों द्वारा एसएससी सीजीएल टियर 1 का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. लेकिन इससे पहले ही एसएससी सीजीएल स्कोर की गणना की जा सकती है, जिसके लिए मार्किंग स्कीम को समझना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
SSC CGL टियर 1 आंसर-की से जानें कैसे कैलकुलेट होगा स्कोर
नई दिल्ली:

SSC CGL Tier 1 Answer Key 2024 Objection Last Date: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने हाल ही में एसएससी सीजीएल टियर 1 आंसर-की जारी किया है. वहीं एसएससी सीजीएल स्कोर कैलकुलेट करना है तो पहले प्रश्नों की संख्या के साथ मार्किंग स्कीम को समझना होगा. एसएससी सीजीएल टियर 1 क्यूश्चन पेपर में पांच सक्सेन से कुल 25 प्रश्न होंगे. प्रत्येक सेक्शन 50 अंकों के लिए होगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. प्रत्येक गलत उत्तर के 0.50 अंक काट लिए जाएंगे. अपने संभावित अंकों की गणना करने के लिए, उम्मीदवारों को सभी सही उत्तरों के अंकों को जोड़ना होगा और कुल राशि से सभी गलत रेस्पांस के अंक घटाने होंगे.

SSC CGL Answer Key 2024: एसएससी सीजीएल टियर 1 आंसर-की लिंक अभी तक नहीं हुआ एक्टिव, अभ्यर्थी हुए परेशान, एसएससी ने बताई ये वजह 

कर्मचारी चयन आयोग कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (SSC CGL) टियर 1 आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की आज, 8 अक्टूबर अंतिम तारीख है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी है और एसएससी सीजीएल प्रोविजनल आंसर-की से संतुष्ट नहीं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं. आयोग ने 3 अक्टूबर को आंसर-की के साथ एसएससी सीजीएल रेस्पांस शीट 2024 जारी किया है. उम्मीदवारों को ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये की गैर-वापसी योग्य फीस के साथ दस्तावेज अपलोड करना होगा. 

Advertisement

UP Police Constable 2024 Result: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ऐलान, यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट अक्टूबर के अंत में

इसके बाद विषय के विशेषज्ञों द्वारा ऑब्जेक्शन के समाधान के बाद एसएससी सीजीएल टियर 1 का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.  रिजल्ट के उपरांत आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा 2024 की तारीख जारी की जाएगी. टियर 1 परीक्षा क्वालिफाई कर चुके उम्मीदवार ही टियर 2 परीक्षा में भाग लेंगे. 

Advertisement

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट, 48 लाख उम्मीदवार कर रहे इंतजार, आई बड़ी अपडेट 

Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी