JNU Recruitment 2023: जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जेएनयू ने जूनियर असिस्टेंट, एमटीएस, स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. इच्छुक उम्मीदवार अप्लाई करने के लिए जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइट jnu.ac.in पर जाएं. इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म मार्च की 10 तारीख तक भरा जा सकता है. जेएनयू भर्ती प्रक्रिया के जरिए जूनियर असिस्टेंट, एमटीएस, स्टेनोग्राफर सहित कुल 388 पदों को भरा जाएगा. JNU Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
अधिकतम उम्र
डिप्टी रजिस्टार पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 50 साल होनी चाहिए. वहीं असिस्टेंट रजिस्टार, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर और अन्य पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए.
VIRAL STORY: जब शौक के लिए IITian ने छोड़ दी MNC की नौकरी और YouTube पर शुरू किया चैनल
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
डिप्टी रजिस्टार, असिस्टेंट रजिस्टार और पब्लिक रिलेशन ऑफिसर पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री होनी चाहिए. मल्टी टास्किंग स्टाफ पद के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए. शेष पदों के लिए बैचलर डिग्री का होना जरूरी है.
आवेदन शुल्क
ग्रुप-ए पदों के लिए सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं ग्रुप बी और सी के लिए सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये और एससी, एसटी और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 600 रुपये शुल्क देना होगा.
चयन प्रक्रिया
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा.
MSBTE Result 2023: एमएसबीटीई विंटर सेशन का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, ऐसे करें चेक
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की अंतिम तारीख: 10 मार्च 2023 तक